
नई दिल्ली। हरियाणा की पुलिस ने कहा है कि दुष्कर्म मामले में दोषी करार दिए गए गुरमीत राम रहीम को फैसला सुनाने के लिए सोमवार को पंचकुला नहीं लाया जाएगा। सीबीआई अदालत के जज जगदीप सिंह यह फैसला सुनाने रोहतक स्थित उस जेल में जाएंगे जहां राम रहीम को रखा गया है। राम रहीम को सरकारी हेलिकॉप्टर से रोहतक ले जाया गया था। रहीम को सनोरिया स्थित जिला जेल में रखा गया है। यह जेल रोहतक से 10 किलोमीटर दूर है।
हाईकोर्ट की हरियाणा सरकार को फटकार
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने राज्य में हुई हिंसा को लेकर खट्टर सरकार को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए राज्य सरकार ने शहर को जलने दिया। कोर्ट ने कहा कि शुक्रवार के हालात देखकर ऐसा लग रहा था मानों सरकार ने सरडेंर कर दिया हो। हाईकोर्ट राम रहीम केस से जुड़े हर पहलू पर लगातर नजर बनाए हुए है।
You let Panchkula burn for political benefits: Punjab, Haryana HC slams state govt.
— ANI Digital (@ani_digital) August 26, 2017
Read @ANI story | https://t.co/vsGP1RuPWQpic.twitter.com/7nUYZton0t
हरियाणा के डिप्टी एडवोकेट जनरल हुए गुरदास सिंह सलवाड़ा बर्खास्त
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार का दोषी करार दिए जाने के बाद शुक्रवार को भड़की हिंसा पर अब प्रशासन से लेकर सरकार भी सख्त रुख अपना रही है। हिंसा के पीछे लापरवाह दिखने वाले हर शख्स पर बर्खास्तगी की गाज गिराई जा सकती है। अभी-अभी हरियाणा के डिप्टी एडवोकेट जनरल गुरदास सिंह सलवाड़ा को बर्खास्त कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने कोर्ट में सुनवाई के दौरान राम रहीम का बैग उठाया था। इसके बाद सरकार ने कार्रवाई करते हुए जनरल गुरदास सिंह सलवाड़ा को बर्खास्त कर दिया गया है।
#Haryana Deputy Advocate General Gurdass Singh Salwara sacked after he reportedly carried luggage of #RamRahimSingh
— ANI (@ANI) August 26, 2017
हरियाणा सरकार से नाराज है केंद्र
वहीं दूसरी ओर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक समीक्षा बैठक बुलाई। राजनाथ के घर होने वाली इस हाई लेवल बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकर अजित डोभाल, आईबी प्रमुख, समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। हरियाणा हिंसा को लेकर केंद्र सरकार सख्त है। खबर है कि इसे लेकर केंद्र सरकार हरियाणा सरकार से नाराज है।
सेना की डेरे में घुसने की योजना नहीं-सेना अधिकारी
सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय के करीब सुरक्षाबल के जवानों ने मोर्चाबंदी कर रखी है। मेजर जनरल राजपाल पुनिया ने बताया कि सेना का डेरा में घुसने की तत्काल कोई योजना नहीं है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'इस तरह का भ्रम था कि सेना डेरा के अंदर जा रही है। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि अभी हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है।
Military is not going inside Dera, there is no such plan as of now: Rajpal Punia, GOC, 33 Division Hisar #RamRahimSinghpic.twitter.com/UaXGjWPCK9
— ANI (@ANI) August 26, 2017
राम रहीम को VVIP ट्रीटमेंट
दुष्कर्मी राम रहीम पर फैसला आने के बाद भी सरकार उसकी जमकर खातिरदारी कर रही है। शुक्रवार को कोर्च का फैसला आने के बाद राम रहीम को पंचकुला से सीधा हेलिकॉप्टर में बैठाकर रोहतक जेल भेजा गया। राम राहीम के साथ उसकी बेटी भी हेलिकॉप्टर में बैठी देखी गई। खबर है कि जेल में भी राम रहीम की आवभगत में कोई कमी नहीं हो रही है।
राम रहीम को जेल में मिनरल वॉटर
जेल के नियमों को ताक पर रखकर उसे कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। राम रहीम को आम कैदियों को पीने वाला पानी नहीं बल्कि सील्ड पैक मिनरल वॉटर दिया जा रहा है। राम रहीम को जेल के अंदर किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए उसके साथ एक सेवक भी है।
एसी वाले सेल में बंद है राम रहीम, पहन रहा रंग बिरंगे कपड़े
खबर ये भी है कि राम रहीम को जिस सेल में रखा गया है उसमें एयर कंडिशन भी है। आमतौर पर जेल में कैदियों को जेल प्रशासन की ओर से कपड़े दिए जाते हैं, लेकिन दुष्कर्मी राम रहीम जेल के अंदर भी खुद के रंग-बिरंगे कपड़े पहन रहा है।
जेल डीजी ने कहा- वो जेल में हैं गेस्ट हाउस में नहीं
वहीं हरियाणा के जेल डीजी केपी सिंह ने मीडिया में चल रही खबरों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि राम रहीन को सुनरिया जेल में किसी तरह की खास सुविधा नहीं दी जा रही है। उन्हें एक आम कैदी की तरह ही रखा गया है। जिल सेल में राम रहीम बंद हैं उसमें कोई एसी भी नहीं है। वो एक जेल में हैं न कि किसी गेस्ट हाउस में।
सोमवार को होगा सजा का ऐलान
बता दें कि शुक्रवार को पंचकुला में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 15 साल पुराने साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया था। जिसके बाद हरियाणा, पंजाब समेत करीब छह राज्यों में डेरा समर्थकों ने हिंसा शुरु कर दी। राम रहीम को कोर्ट ने अभी सिर्फ दोषी ही करार दिया है, सजा का ऐलान सोमवार को किया जाएगा।
राम रहीम के गुंडों की हिंसा में अब तक 36 की मौत
शुक्रवार को भड़की हिंसा में डेरा समर्थकों के उपद्रव से 36 लोगों की मौत हो गई और 250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। दूसरी ओर हिंसा के बाद पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने डेरासच्चा सौदा की पूरी संपत्ति का ब्यौरा मंगलवार तक मांगा है और समर्थकों के उपद्रव से हुए नुकसान की भरपाई डेरा सच्चा सौदा की संपत्ति जब्त कर व उसको बेचकर करने को कहा है। वहीं हरियाणा के एडीजी कानून व्यवस्था मोहम्मद आकिल के मुताबिक 1000 डेरा समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है।
Updated on:
26 Aug 2017 11:45 pm
Published on:
26 Aug 2017 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
