6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीमा पर पकड़े गए चीनी नागरिक ने खोले कई राज, दो सालों के अंदर भारत से 1300 सिमकार्ड चीन भेजे

आरोपी ने सिम कार्ड पाने के लिए नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है। इनका उपयोग से बैंक खातों की हैकिंग के साथ वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देता था।

2 min read
Google source verification
chinese caught by BSF

chinese caught by BSF

नई दिल्ली। भारत-बांग्लादेश की सीमा को अवैध तरीके से पार करने की कोशिश में पकड़े गए चीनी नागरिक ने कई अहम खुलासे किए। पूछताछ में उसने बताया कि वह अब तक भारत से 1300 सिम कार्ड चीन भेज चुका है। आरोपी ने सिम कार्ड पाने के लिए नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है।

Read More: 12 जून का इतिहास: अदालत के इस फैसले ने देश में रखी थी इमरजेंसी की नीव, जानिए आज की ऐतिहासिक घटनाएं

सिम कार्ड के जरिए बैंक खाते होते थे हैक

चीन के हुबेई प्रांत के रहने वाले हान जुनवे को गुरुवार बीएसएफ की पेट्रोलिंग टीम ने बंगाल के मालदा जिले से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बंगाल पुलिस को सौंपा गया है। सीमा सुरक्षा बल ने बताया कि जुनवे एक वांछित अपराधी है। वह भारत से सिम कार्ड की तस्करी कर बैंक खातों को हैक करने के साथ वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देता था।

अंडरगारमेंट्स में छिपाता था सिम

जुनवे का कच्चा चिट्ठा खोलते हुए बीएसएफ ने बताया कि वह एक वांछित अपराधी रहा है और उससे पूछताछ में हैरान करने वाले तथ्यों को सामने रखा है। वह फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर अब तक करीब 1,300 भारतीय सिमकार्ड चीन पहुंचा चुका है। जुनवे अपने साथियों की मदद से अंडरगारमेंट्स में सिम को छिपाकर ले जाता था। उनका मकसद सिम का उपयोग कर लोगों को धोखा देना था। उसकी गिरफ्तारी बीएसएफ बड़ी उपलब्धि मान रहा है।

जुनवे ने अधिकारियों को जानकारी दी कि उसके कारोबारी साझेदार सुन जियांग को बीते दिनों लखनऊ के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार कर था। इसके बाद वह भारतीय वीजा नहीं बनवा पाया। इस लिए वह भारत-बांग्लादेश सीमा से अपने देश में जाने की कोशिश कर रहा था।

Read More: हिमाचल की इस झील में छिपा है अरबों का खजाना, फिर भी कोई नहीं करता निकालने की कोशिश

मिले संदिग्ध उपकरण

बीएसएफ का दावा है कि जुनवे के पास से बड़ी संख्या में संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं। चीनी नागरिक ने बताया कि वह पहले कम से कम चार बार भारत में प्रवेश कर चुका है। दिल्ली एनसीआर में स्थित गुड़गांव में उसका एक होटल है। बीएसएफ द्वारा गुरुवार को जारी वीडियो में उसने कहा कि वह गलती से भारत में आ गया और वह लखनऊ एटीएस के समक्ष आत्मसमर्पण करना चाहता था।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग