Article 370 and 35A : वास्तव में धारा 370 और अनुच्छेद 35ए को इस तरह तैयार किया गया था कि जम्मू-कश्मीर की सभी जिम्मेदारियां भारत पर हों परन्तु राज्य में स्वयं का संविधान तथा शक्तियां हों।
Article 370 and 35A : नई दिल्ली। देश की आजादी के समय से ही
जम्मू-कश्मीर राज्य भारत और पाकिस्तान के बीच बड़े विवाद की वजह रहा है। कश्मीर विवाद के चलते अब तक दोनों देशों के बीच तीन महत्वपूर्ण युद्ध हो चुके हैं और सीमा पर भी छिटपुट झड़पें चलती रहती हैं। ऐसे में जब पांच अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 और अनुच्छेद 35ए को रद्द किया तो पाकिस्तान ने स्वाभाविक रूप से विरोध किया। हालांकि उसके विरोध को अन्तरराष्ट्रीय जगत में महत्व नहीं दिया गया।