
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खराब होती जा रही है। दिवाली के बाद दिल्ली का और बुरा हाला है। पराली के धुएं के चलते हवा में जहर घुल रहा है। ऐसा अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में हालात और खराब हो जाएगी।
इसी के मुद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब और हरियाणा सरकार से अपील की है कि पराली जलाने की समस्या को लेकर उचित कदम उठाएं।
पराली जलाने को लेकर सीएम केरजरीवाल ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने ट्वीट पर लिखा, 'पराली को लेकर दिल्लीवसियों की ओर से मेरी पंजाब-हरियाणा की सरकारों से हाथ जोड़ कर अपील है कि तुरंत कुछ ठोस कदम उठाएं।
राजधानी दिल्ली को गैस चैंम्बर बनने से बचाएं। हम इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और करते रहेंगे।
ट्वीट में उन्होंने लिखा कि दिल्ली सरकार अपने स्तर पर हर जरूरी कदम उठा रही है। दिल्ली को गैस चैंम्बर बनाने से बचाने के लिए एक नवंबर से ऑड-ईवन स्कीम भी लागू की जा रही है। लेकिन पड़ोसी राज्यों की ओर से दिन रात जलाई जा रही पराली की वजह से दिल्ली की हवा में लगातार जहर घुल रहा है। पराली को लेकर पंजाब और हरियाणा की सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए।
Updated on:
30 Oct 2019 12:19 pm
Published on:
30 Oct 2019 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
