
डिब्रूगढ़ की नदी में लगी भीषण आग
नई दिल्ली। देश के उत्तर पूर्वी राज्य असम ( Assam ) से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां डिब्रूगढ़ ( Dibrugarh ) की एक नदी में आग लग गई है।
जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह तेल पाइप लाइन का फटना माना जा रहा है।
दरअसल, पाइप लाइन फटने की वजह से पूरा तेज पानी की सतह पर फैल गया, जिससे उसमे आग लग गई।
थोड़ी ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और पानी से ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठने लगी। वहीं पानी से धुएं का गुबार और आग लपटें उठती देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
आसपास का पूरा इलाका धुएं से काला पड़ गया।
आपको बता दें कि ऑयल इंडिया लिमिटेड ( Oil India Limited ) की पाइप लाइन इस नदी से होकर गुजरती है। जानकारी के अनुसार यह आग तीन दिन से आग लगी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आग की घटना की जानकारी उस समय लगी जब कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने नदी से धुआं उठते देखा।
ग्रामीणों ने बताया कि यह आग पिछले तीन दिनों से लगी हुई है।
जब आग नहीं बुझी तो लोगों की इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग को दी, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Updated on:
03 Feb 2020 10:44 am
Published on:
03 Feb 2020 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
