15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असम: कामाख्या मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं प्रियंका गांधी, कहा-यहां के लोगों लिए दुआएं मांगी

Highlights 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को तीन चरणों में वोटिंग। प्रियंका ने लखीमपुर में स्थानीय लोगों से मुलाकात की और आदिवासी नृत्य भी किया।

less than 1 minute read
Google source verification
priyanka Gandhi

नई दिल्ली। असम में चुनाव का शंखनाद हो चुका है। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार को धार देने में लगी हुई हैं। इस क्रम में सोमवार को असम के रण में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी प्रचार में उतर गई हैं।

सीएम नीतीश कुमार बोले - बिहार में फ्री में होगा कोरोना टीकाकरण, प्राइवेट अस्पतालों में भी सरकार करेगी इंतजाम

प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की। वे असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इसके बाद प्रियंका ने लखीमपुर में स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनके साथ आदिवासी नृत्य भी किया। असम में 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को तीन चरणों में मतदान होगा।

प्रियंका सबसे पहले जलुकबारी इलाके में रुकी, जहां कांग्रेस समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह नीलाचल हिल्स में मौजूद शक्ति पीठ के लिए रवाना हो गईं। प्रियंका यहां लाल पोशाक पहने नजर आईं। यह रंग शक्ति का प्रतीक कहा जाता है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि वह काफी समय से मंदिर आना चाहती थीं और 'उनकी यह इच्छा अब पूरी हो गई।' उन्होंने मीडिया से कहा, 'मैंने अपने, अपने परिवार और सबसे अधिक असम के लोगों लिए दुआएं मांगी।'

राज्य में आगामी चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति के बारे में बाद में बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वे भगवान का शुक्रिया अदा करने और उनका आशीर्वाद लेने मंदिर आई हैं, जिन्होंने उन्हें बहुत कुछ दिया है।