
Attention Metro passengers
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जहां कई परिवहन गतिविधियों को बंद कर दिया गया था, वहीं अब लोगों के लिए खुशखबरी है कि 7 सितंबर से मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी। दिल्ली मेट्रो के परिचालन को 7 सितंबर से शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मेट्रो सेवा शुरू करने के आदेश के साथ-साथ कई नियम भी लागू किए हैं, जिनका पालन सख्ती से सुनिश्चित किया जाएगा। इन नियम को सभी को मानने के आदेश दिए गए हैं।
गहलोत ने कहा कि थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मेट्रो स्टेशन में एंट्री दी जाएगी। इसके साथ ही मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य रहेगा। कोरोना से सेफ्टी की वजह से फिलहाल मेट्रो टोकन पूरी तरह से बंद किए जा चुके हैं, इसलिए स्मार्ट कार्ड के जरिये ही लोग सफर का आनंद ले पाएंगे। 671 मेट्रो स्टेशन में इनकी एंट्री और एग्जिट में केवल 257 गेट ही खुलेंगे। स्टेशन पर भीड़ बढ़ने पर एंट्री को रोका भी जा सकता है। ऐसे में स्पेशल ड्यूटी कर्मी भी स्टेशन पर तैनात किए जाएगे।
उन्होंने आगे बताया कि कंटेनमेंट जोंस के स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेंगे। सेफ्टी को देखते हुए कई और मेट्रो स्टेशंस भी बंद रहेंगे। इसकी जानकारी जल्द ही जनता को दे दी जाएगी। गहलोत ने यह भी कहां कि वह फिर से एक बार पूरी तरह से सभी प्रोटोकॉल्स को देख रहे हैं ताकि कोरोना जैसी महामारी से सभी सेफ रह सकें। इसी मामले में जल्द ही गहलोत की डीएमआरसी और कुछ ट्रांसपोर्ट अधिकारियों के साथ मीटिंग है।
मेट्रो के चलने की खबर से जहां जनता में खुशी की लहर दौड़ रही है, तो वही इस खबर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल भी काफी खुश हैं, इस बात को उन्होंने ट्वीट कर जाहिर किया। उन्होंने कहा की 7 सितंबर से मेट्रो के शुरू होने से वह बेहद खुश है। डीएमआरसी ने कहा कि अनलॉक 4.0 के तहत गृह मंत्रालय के आदेश के मद्देनजर 7 सितंबर से मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने बताया था कि एक्वा लाइन जल्द ही शुरू की जा सकेगी। मेट्रो चलाने में सबसे बड़ी चुनौती जनता की भीड़ को कंट्रोल करने की होगी।
ये हैं महत्वपूर्ण बदलाव
इस बार मेट्रो सेवा के शुरू होने पर कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो गेट एंट्री पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। दूसरा एंट्री और एग्जिट के सभी गेट ओपन नहीं किए जाएंगे, इस बार कुल 38 फीसदी यानी 257 एंट्री और एग्जिट गेट ही खुलेंगे।
तीसरा पहले के मुताबिक मेट्रो ट्रेन स्टेशन पर ज्यादा देर के लिए रुकेगी, जिसके चलते यात्रा का समय भी बढ़ जाएगा। चौथा लिफ्ट में एक बार में केवल 3 लोग ही एंट्री कर सकेंगे। आखिरी और पांचवां बड़ा बदलाव एयरकंडीशनिंग को लेकर है। एयरकंडीशन का टंप्रेचर 24 से 30 के बीच ही रहेगा।
सफर के दौरान इन नियमों का पालन जरूरी
जहां एक ओर मंट्रो सवा शुरू होने से लोग काफी खुश है वहीं जनता को भी सफर के दौरान ये खास बातें ध्यान में रखनी होगी। मेट्रो में सफर करते समय हमेशा फेस मास्क लगाकर रखना अनिवार्य रहेगा। इसके अलावा हर एक व्यक्ति को 6 फीट की दूरी बनाएं रखनी होगी।
सबसे खास बात की अगर कोई व्यक्ति किसी रूप से पीड़ित या बीमार है तो उसे मेट्रो में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मेट्रो में भी जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का रूल फॉलो करना होगा। यानी कि जनता को मेट्रो के अंदर दो यात्रियों के बीच 6 फीट की दूरी कायम रखनी होगी। सबसे अहम बात ये कि हर एक व्यक्ति विशेष को अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड होना चाहिए।
Updated on:
30 Aug 2020 05:16 pm
Published on:
30 Aug 2020 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
