27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटॉर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ाया गया

के. के. वेणुगोपाल ने एक जुलाई 2017 को अटॉर्नी जनरल के रूप में पदभार संभाला था। उन्होंने अपने पूर्ववर्ती मुकुल रोहतगी के स्थान पर केन्द्र सरकार में शीर्ष कानून अधिकारी का पद ग्रहण किया था।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jun 29, 2021

attorney_general_kk_venugopal.jpg

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने अटॉर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल का कार्यकाल एक वर्ष और बढ़ाने का निर्णय किया है। इस संबंध में आधिकारिक आदेश जल्दी ही जारी किया जाएगा। उनका कार्यकाल कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला था।

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री आज ईडी के सामने हो सकते हैं पेश, जबरन वसूली का है आरोप

उल्लेखनीय है कि के. के. वेणुगोपाल ने एक जुलाई 2017 को अटॉर्नी जनरल के रूप में पदभार संभाला था। उन्होंने अपने पूर्ववर्ती मुकुल रोहतगी के स्थान पर केन्द्र सरकार में शीर्ष कानून अधिकारी का पद ग्रहण किया था। उनका कार्यकाल गत वर्ष ही समाप्त होना था परन्तु उनके अनुरोध तथा 90 वर्षीय वेणुगोपाल के अनुभवों को देखते हुए मोदी सरकार ने उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया था। इस समय भी देश के सुप्रीम कोर्ट में कई महत्वपूर्ण मामलों में सुनवाई चल रही है, ऐसे में सरकार का मानना है कि वेणुगोपाल जैसे वरिष्ठ और अनुभवी कानूनविद का साथ होना सरकार के लिए हर तरह से बेहतर रहेगा।

यह भी पढ़ें : ट्वीटर से बढ़ते विवाद के बीच Facebook, Google के साथ आज संसदीय समिति करेगी मीटिंग

पिछले कुछ समय में अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कई अति महत्वपूर्ण मामलों पर केन्द्र सरकार का पक्ष कोर्ट में सफलतापूर्वक रखा है। इनमें धारा 370 के प्रावधान खत्म करना, राफेल लड़ाकू विमान मामला, आईपीसी के सेक्शन 124 ए को चुनौती देना तथा हाल ही में मोदी सरकार की ओर से किए जा रहे कोविड मैनेजमेंट जैसे महत्वपूर्ण केस हैं।

यह भी पढ़ें : PF को लेकर केन्द्र सरकार का बड़ा ऐलान, नौकरी गंवाने वालों को होगा लाभ

वेणुगोपाल का जन्म एक दिग्गज बैरिस्टर एम. के. नाम्बियर के यहां वर्ष 1931 में हुआ था। उन्हें वर्ष 2002 में पद्मभूषण पुरस्कार तथा वर्ष 2015 में पद्मविभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। वह आज 90 वर्ष की उम्र में आज भी पूरी तरह से सक्रिय है।