scriptParliament committee will discuss with Google Facebook on new IT rules | Google, Facebook की आज संसदीय समिति के साथ बैठक | Patrika News

Google, Facebook की आज संसदीय समिति के साथ बैठक

locationनई दिल्लीPublished: Jun 29, 2021 10:54:35 am

संसद भवन में होने वाली इस मीटिंग में सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारी, संसदीय समिति के सदस्य एवं फेसबुक तथा गूगल के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

facebook_google.jpg
नई दिल्ली। संसद की स्थाई समिति ने फेसबुक इंडिया तथा गूगल इंडिया के प्रतिनिधियों को समन जारी कर आज मंगलवार को समिति के सामने पेश होने के निर्देश दिए हैं। मीटिंग का समय सायं चार बजे रखा गया है। बैठक में संसदीय समिति ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म्स के दुरुपयोग की रोकथाम पर कंपनियों से विचार-विमर्श करेगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.