
डॉक्टरों और कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मरीजों के इलाज पर केंद्र सरकार देगी लाखों के इंसेंटिव
नई दिल्ली। देश में सरकारी डॉक्टरों और कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार नायाब तोहफा लेकर आई है। केंद्र सरकार ने देश की सबसे बडी़ स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत को अच्छे से चलाने और योजना का विस्तार करने के लिए सरकारी अस्पतालों में मरीजों का इलाज करने वाले डाक्टरों और कर्मचारियों को अतिरिक्त इंसेंटिव देने का फैसला लिया है।
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो हर साल प्रति डाॅक्टर को एक से तीन लाख तक का इंसेंटिव दिया जाएगा।
यही नहीं सरकार ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर अतिरिक्त काम करने वाले और ज्यादा मरीजों को देखने व देखभाल करने वाले डॉक्टरों को भी अलग से सम्मान देने की बात कही है। बता दें कि राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर मरीजों की संख्या बाकी दिनों की अपेक्षा अधिक रहती है, जिसके बाद से ही सरकार ने ये कदम उठाया है।
मालूम हो कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में जितने भी मरीजों का इलाज किया जाएगा उसका पूरा ब्यौरा अस्पताल, सरकार को देगा और राशि के लिए क्लेम करेगा। इसके लिए अस्पताल में एक अलग कमेटी का गठन किया जाएगा जो इस प्रक्रिया का पर काम करेगी।
एक साल तक अस्पतालों द्वारा क्लेम किया जाने वाला पैसा जमा होगा और इसका लगभग 25 फीसदी भाग डाॅक्टरों और अन्य कर्मचारियों को इंसेंटिव के तौर पर दिया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों से खबर है कि आयुष्मान भारत की गाइड लाइन में नए नियमों को जगह मिल गई है।
पूरे देश में एम्स से लेकर जिला अस्पताल तक करीब 10 लाख डॉक्टर और 25 लाख पैरा मेडिकल स्टाफ काम पर हैं। मंत्रालय ने ये भी बताया कि आयुष्मान भारत योजना में दिलचस्पी बढ़ाने और उसके तहत काम करने के लिए ही इस योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है।
Published on:
02 Jul 2018 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
