
जून 2021 में लॉन्च होगी कोरोना की देसी वैक्सीन
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) का खतरा लगातार बना हुआ है। यही वजह है कि दुनियाभर की नजरें कोरोना की वैक्सीन पर टिकी हुई हैं। वहीं देश में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार ट्रायल किए जा रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल भारतीय कंपनी भारत बायोटेक ( Bharat Biotech )ने स्वदेशी कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर बड़ा दावा किया है। कोवैक्सिन पर काम कर रही भारत बायोटेक के मुताबिक भारत की देसी वैक्सीन अगल वर्ष यानी 2021 के जून तक लॉन्च कर दी जाएगी।
भारत में इस कंपनी को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की ओर से तीसरे चरण के लिए मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी का दावा है कि वह अगले साल के जून तक कोरोना की वैक्सीन लांच कर देगा।
कंपनी की ओर से इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। कंपनी अगले कुछ महीनों में 12 से 14 राज्यों में 20,000 से अधिक लोगों को ट्रायल में शामिल करेगी।
भारत बायोटेक इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरॉलजी के साथ मिलकर कोरोना वायरस वैक्सीन बना रही है।
Published on:
24 Oct 2020 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
