scriptBharat Biotech supplies Covaxin to 16 states, Covid vaccination campaign will accelerate | 16 राज्यों को भेजी गई कोवैक्सिन, कोविड टीकाकरण अभियान में आएगी तेजी | Patrika News

16 राज्यों को भेजी गई कोवैक्सिन, कोविड टीकाकरण अभियान में आएगी तेजी

locationनई दिल्लीPublished: Jun 16, 2021 03:23:52 pm

Submitted by:

Anil Kumar

केंद्र सरकार के माध्यम से भारत बायोटेक ने नौ राज्यों में और संबंधित राज्य सरकारों के माध्यम से 16 राज्यों में अपना कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सिन भेजा है। कंपनी के सह-संस्थापक और संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला ने बुधवार को ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है।

covaxin.png
Bharat Biotech supplies Covaxin to 16 states, Covid vaccination campaign will accelerate

हैदराबाद। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी पढ़ चुकी है लेकिन खतरा भी टला नहीं है। लिहाजा, पूरे देश में तेजी से टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने की कवायद की जा रही है। केंद्र सरकार तमाम राज्यों को फ्री में टीका उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.