scriptDelhi AIIMS to start Screening Children aged 6-12 years for Covaxin from Tuesday | दिल्ली एम्स मंगलवार से 6-12 वर्ष के बच्चों पर कोवैक्सिन के ट्रायल के लिए शुरू करेगी स्क्रीनिंग | Patrika News

दिल्ली एम्स मंगलवार से 6-12 वर्ष के बच्चों पर कोवैक्सिन के ट्रायल के लिए शुरू करेगी स्क्रीनिंग

locationनई दिल्लीPublished: Jun 14, 2021 03:34:16 pm

Submitted by:

Anil Kumar

दिल्ली एम्स मंगलवार (15 जून) से 6 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों की स्क्रीनिंग शुरू करने वाली है। इस आयु वर्ग के बच्चों पर भारत बायोटैक द्वारा निर्मित स्वदेशी टीका कोवैक्सिन का ट्रायल किया जाएगा।

covaxin_1.png
Delhi AIIMS to start Screening Children aged 6-12 years for Covaxin from Tuesday

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी पड़ चुकी है, लेकिन हर दिन एक लाख के करीब नए मामले अभी भी सामने आ रहे हैं। तो वहीं हजारों लोगों की मौत भी हो रही है। ऐसे में विशेषज्ञ तीसरी लहर की संभावना जता रहे हैं और मान रहे हैं तीसरी लहर का असर सबसे अधिक बच्चों पर पड़ सकता है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.