13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHU कैंपस में बवाल और आगजनी, छात्राओं पर लाठीचार्ज

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया है। साथ ही प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

2 min read
Google source verification
bhu, bhu protest bhu girls lathi charge

वाराणसी: बनारस हिंदू विवि में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले में शनिवार देर रात पुलिस ने प्रदर्शऩकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया । बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी कुलपति के आवास के बाहर धरना पर बैठे थे और नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही थी। लेकिन वह शांत नहीं हो रहे थे। बल्कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया है। साथ ही प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए हवाई फायर भी की है। जिसमें कई लोग और पुलिसकर्मी घायल हो गए है। घायलों को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

BHU कैंपस में अफरा तफरी का माहौल

घटना के बाद परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया। कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ सीआरपीएफ के जवान परिसर में उग्र प्रदर्शनकारियों की तलाश में जुटी हैय़ गौरतलब है कि धरना पर बैठी छात्राओं की शनिवार रात कुलपति प्रो. जीसी त्रिपाठी से बातचीत नहीं हो पाई। बातचीत के लिए त्रिवेणी संकुल जा रहे वीसी की कार के आगे प्रदर्शनकारी लेट गए। उन्हें बीच रास्ते लौटना पड़ा। शनिवार पूरे दिन छात्राओं का प्रदर्शन क्रमश: सिंहद्वार, महिला महाविद्यालय के सामने चला। देर रात काफी संख्या में छात्र-छात्राएं वीसी लॉज पहुंच गए और वहां धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। बेकाबू भीड़ पर काबू पाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। जवाब में प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया।

छात्राओं की ये हैं मांगें

दरअसल यह आंदोलन छात्राओं के साथ यूनिवर्सिटी परिसर में होने वाली छेड़छाड़ के विरोध में किया जा रहा है। वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन इस पर मौन साधे हुए हैं। आंदोलनरत छात्राओं की मांगे मुख्यता सुरक्षा है और छेड़खानी के दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए। परिसर में सभी अंधेरे रास्तों और चौराहों पर लाइट की व्यवस्था की जाए। सुरक्षाकर्मियों को जिम्मेदार बनाया जाए और लापरवाह कर्मियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए। यूनिवर्सिटी परिसर में सभी प्रवेश द्वार पर चेकिंग प्वाइंट बनाए जाएं और महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी की जाए। यूनिवर्सिटी के सभी द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और महिला हेल्पलाइन परिसर में जगह जगह लिखी जाए।

कुलपति छात्राओं से नहीं कर रहे बातचीत

वही इस पूरे घटनाक्रम से यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर ने दूरी बनायी हुई है। बता दें कि अभी तक वाइस चांसलर आंदोलनरत छात्राओं से मिलने नहीं आए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने घटनास्थल पर जाने से साफ मना कर दिया है। वीसी का कहना है कि छात्राएं पहले अपना आंदोलन खत्म कर हॉस्टल में वापस जाएं उसके बाद उनसे बात की जाएगी। लेकिन छात्राएं अपनी मांगों पर डटी हुई हैं और वीसी के घर का घेराव कर रही है।