
ओडिशा के भुवनेश्वर में बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा आठ महीने तक आंशिक रूप से बंद रहेगा। ऐसा रनवे से जुड़े काम के कारण किया जा रहा है। एक अधिकारी के अनुसार-नवंबर से रनवे के रिकार्पेटिंग का काम शुरू हो रहा है। इसलिए उड़ानों का समय भी फिर से निर्धारित किया जाएगा। अधिकारी के अनुसार- रनवे के रिकार्पेटिंग का काम दो चरणों में पूरा होगा। जिस कारण रात के समय उड़ानें बंद रहेंगी। इन उड़ानों का समय फिर से निर्धारित किया जाएगा।
हवाई अड्डा निदेशक सुरेश चंद्र होता के अनुसार- हम एक नवंबर से 31 मार्च, 2020 तक रनवे के रिकार्पेटिंग की योजना बना रहे हैं। ये काम रात 10 बजे से सुबह 5.30 बजे तक हुआ करेगा। नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) से इसकी अनुमति के लिए अनुरोध किया गया है। अनुमति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
अधिकारी के अनुसार- इस दौरान रात के समय उड़ानें बंद रहेंगी। उनका समय भी दोबारा निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे पर दिन के समय उड़ानें एक अप्रैल से 30 जून, 2020 तक सुबह 10.30 बजे से शाम छह बजे तक निलंबित रहेंगी। बता दें, इससे पहले रनवे की रिकार्पेटिंग 2007 में हुई थी।
होता के अनुसार- भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) की ओर से रनवे की रिकार्पेटिंग के बारे में विमानन कंपनियों को सूचित कर दिया है।
Updated on:
18 Sept 2019 06:03 am
Published on:
18 Sept 2019 05:45 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
