scriptBihar Assembly Polls: मतदान शुरू होने के साथ कई बूथों पर तकनीकी गड़बड़ी, बदला गया EVM | Bihar Assembly Election Technical disturbances at many booths voting changed as EVMs begin | Patrika News
विविध भारत

Bihar Assembly Polls: मतदान शुरू होने के साथ कई बूथों पर तकनीकी गड़बड़ी, बदला गया EVM

Bihar Assembly Polls पहले चरण के मतदान शुरू होने के साथ कई इलाकों में तकनीकी गड़बड़ी आई सामने
बिक्रम बूथ नंबर 152 और बाढ के बूथ संख्या 39 पर बदले गए EVM

Oct 28, 2020 / 08:21 am

धीरज शर्मा

Bihar Election

बिहार में पहले चरण का मतदान जारी

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( bihar assembly election ) के पहले चरण में 71 सीटों के लिए मतदान जारी है। इस बीच कुछ इलाकों में तकनीकी गड़बड़ी की सूचना मिली है। बिक्रम के बूथ नंबर 152 और बाढ के बूथ संख्या 39 पर मतदान शुरू होते ही तकनीकी गड़बड़ी सामने आई। दोनों ही बूथों पर तुरंत EVM बदले गए औरंगाबाद जिले के सभी 2573 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान शुरू हो चुका हैं. कुछ मतदान केंद्र पर 15 मिनट विलम्ब से मतदान शुरू होने की बात सामने आई हैं।
बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने डाला वोट, जनता से की ये खास अपील

https://twitter.com/hashtag/BiharElections?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
आपको बता दें कि पहले चरण के चुनाव के लिए हो रहे मतदान का पहला घंटा शांति से गुजरा। किसी भी तरह की हिंसक घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है। शुरुआती मिनटों में कुछ जगहों पर ईवीएम के काम नहीं करने की खबर थी, लेकिन उसे भी समय रहते ठीक कर लिया गया है।
सुरक्षा बल कतार में लगे लोगों के बीच दैहिक दूरी बनाये रखने में लगे हुए हैं, जबकि हर वोटर की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है।

Home / Miscellenous India / Bihar Assembly Polls: मतदान शुरू होने के साथ कई बूथों पर तकनीकी गड़बड़ी, बदला गया EVM

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो