
बिहार में पहले चरण का मतदान जारी
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( bihar assembly election ) के पहले चरण में 71 सीटों के लिए मतदान जारी है। इस बीच कुछ इलाकों में तकनीकी गड़बड़ी की सूचना मिली है। बिक्रम के बूथ नंबर 152 और बाढ के बूथ संख्या 39 पर मतदान शुरू होते ही तकनीकी गड़बड़ी सामने आई। दोनों ही बूथों पर तुरंत EVM बदले गए औरंगाबाद जिले के सभी 2573 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान शुरू हो चुका हैं. कुछ मतदान केंद्र पर 15 मिनट विलम्ब से मतदान शुरू होने की बात सामने आई हैं।
आपको बता दें कि पहले चरण के चुनाव के लिए हो रहे मतदान का पहला घंटा शांति से गुजरा। किसी भी तरह की हिंसक घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है। शुरुआती मिनटों में कुछ जगहों पर ईवीएम के काम नहीं करने की खबर थी, लेकिन उसे भी समय रहते ठीक कर लिया गया है।
सुरक्षा बल कतार में लगे लोगों के बीच दैहिक दूरी बनाये रखने में लगे हुए हैं, जबकि हर वोटर की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है।
Published on:
28 Oct 2020 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
