
Chirag paswan: सवर्ण कार्ड के साथ बिहार की 119 सीटों पर लोजपा की चुनावी तैयारी
Bihar Election 2020: लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा से मीटिंग की। मीटिंग को लेकर लोजपा ने दावा किया कि भाजपा ने उसे 27 विधानसभा तथा दो विधान परिषद सीटों का ऑफर दिया है। हालांकि दोनों ही दलों ने इस पर किसी भी तरह का कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इस मुद्दे को लेकर एक बार फिर से मीटिंग होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से चिराग पासवान की पार्टी लोजपा तथा गठबंधन के दूसरे दल जदयू के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है। दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है। इन हालातों में लोजपा ने 143 सीटों पर अपना प्रत्याक्षी उतारने की भी बात कह दी थी। हालांकि अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है।
अगर लोजपा और भाजपा के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर तालमेल नहीं बैठ पाता है तो संभव है कि अकाली दल के बाद लोजपा भी भाजपा का एनडीए का साथ छोड़ दें। लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
Updated on:
29 Sept 2020 07:39 am
Published on:
29 Sept 2020 07:28 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
