
नई दिल्ली। बिहार में जेडीयू विधायक के साथ बड़े हादसे की खबर आ रही है। मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मेवालाल चौधरी के घर रसोई गैस का सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। घटना सोमवार रात 12 बजे की है, इसमें मेवालाल और उनकी पत्नी नीता चौधरी बुरी तरह झुलस गईं हैं।
सिलेंडर बंद करते हुए हो गया हादसा
हादसे के वक्त पूर्व विधायक रहीं नीता और पति मेवालाल अपने कमरे में सोए थे। अचानक गैस के रिसाव से नीता की आंख खुली और वो किचन में जा पहुंची। बताया जा रहा है कि उन्होंने वहां जाकर लाइट जलाया और सिलेंडर बंद कर दिया। लेकिन इतने देर में ही गैस सिलेंडर फट गया और देखते ही देखते पूरी रसोई में आग फैल गई। पत्नी को आग में फंसा देख मेवालाल उन्हें बचाने के लिए दौड़े। इस दौरान उनके भी दोनों हाथ झुलस गए।
पत्नी की हालत गंभीर
अफरा-तफरी में दोनों को भागलपुर के मायागंज स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज लाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक नीता का शुरुआती इलाज किया गया है, लेकिन उनकी हालत बेहद नाजुक है। इसलिए उन्हें एयर एंबुलेंस की मदद से पटना भेजने की तैयारी की जा रही है।
खेलें पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।
Published on:
28 May 2019 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
