
नई दिल्ली। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक का मामला काफी चर्चा में रहा था। हालांकि, अभी तक दोनों का तलाक नहीं हुआ है और ऐश्वर्या राय राबड़ी देवी के पास रह रहीं थी। लेकिन, अचानक ऐश्वर्या राय राबड़ी देवी के घर से रोते हुए निकली और अपने मायके चली गई हैं।
जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ समय से ऐश्वर्या राय पटना स्थिति लालू-राबड़ी निवास में रह रही थीं। लेकिन, शुक्रवार को अचानक वह रोते हुए राबड़ी निवास से बाहर निकलीं और अपने पिता के द्वारा भेजी गई गाड़ी से अपने मायके चली गईं।
हालांकि, अंदर क्या हुआ और चंद्रिका राय (ऐश्वर्या के पिता) ने उन्हें क्यों बुलाया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इस मामले पर दोनों परिवार ने फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। लेकिन, चर्चा यह है कि मामला गंभीर है और राबड़ी निवास पर कुछ हुआ जिसके कारण ऐश्वर्या वापस अपने मायके चली गईं।
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी का मामला फिलहाल कोर्ट में है। दरअसल, खबरें थीं कि ऐश्वर्या ने तेज प्रताप से तलाक मांगा था। इसके बाद ही ये मामला कोर्ट में चला गया। ऐश्वर्या राय ने फैमिली कोर्ट से सुरक्षा की मांग भी की।
यहां आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव की शादी साल 2018 में मई के महीने में हुई थी लेकिन शादी के 5 महीने बाद तेज प्रताप यादव ने पटना हाईकोर्ट में तलाक की अर्जी डाली थी। इसके बाद से ही तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय अलग-अलग रह रहे हैं। इस मामले के बात तेज प्रताप अब तक अपने घर वापस नहीं गए हैं।
Published on:
13 Sept 2019 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
