
bjp leader manish shukla shot dead in north 24 pargana west bengal
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी के नेता मनीष शुक्ला(Manish Shukla) की गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकरी के मुताबिक मनीष की हत्या टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के सामने हुई है। इस वारदात के पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि स्थिति को काबू में रखने के लिए बीती रात से ही यहां पर भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात है।
खबरों के मुताबिक ये घटना बीते रविवार की है। रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के सामने बने पार्टी कार्यालय में बैठक चल रही था। इस बैठक में मनीष शुक्ला भी थे। इसी दौरान 4 बाइक पर 8 हमलावर आए और बीजेपी नेता पर करीब 20 राउंड फायरिंग की। इस हमले में मनीष के सीने में कई गोलियां लगीं और वे
गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें बैरकपुर के बीएन बोस हॉस्पिटल पहुंचाया गया। लेकिन यहां से उन्हें अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
मनीष शुक्ला की हत्या के बाद पश्चिम बंगाल बीजेपी ने बैरकपुर में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। वहीं भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। वियजवर्गीय ने कहा- ‘बीजेपी वर्कर मनीष शुक्ला को टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले की जांच सीबीआई के द्वारा की जानी चाहिए।’
वहीं पश्चिम बंगाल बीजेपी के महासचिव संजय सिंह ने मनीष की हत्या को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठाया है। जिसके बाद मामले का संज्ञान में लेते हुए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य की बिगड़ते कानून-व्यवस्था को लेकर पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), डीजीपी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तलब किया है।
Published on:
05 Oct 2020 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
