17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिम बंगाल में पुलिस स्टेशन के सामने BJP नेता Manish Shukla की गोली मारकर हत्या

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना के टीटागढ़ में बीजेपी नेता मनीष शुक्ला (Manish Shukla ) की हत्या मिली जानकारी के मुताबिक मनीष पर करीब 20 राउंड फायरिंग की गई पुलिस स्टेशन के सामने हुई मनीष की हत्या  

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Oct 05, 2020

bjp leader manish shukla shot dead in north 24 pargana west bengal

bjp leader manish shukla shot dead in north 24 pargana west bengal

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी के नेता मनीष शुक्ला(Manish Shukla) की गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकरी के मुताबिक मनीष की हत्या टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के सामने हुई है। इस वारदात के पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि स्थिति को काबू में रखने के लिए बीती रात से ही यहां पर भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात है।

चिंताजनक : देश भर में फैला ड्रग माफिया का जाल, नार्कोटिक्स कानून के लचर उपायों से छूट रहे

खबरों के मुताबिक ये घटना बीते रविवार की है। रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के सामने बने पार्टी कार्यालय में बैठक चल रही था। इस बैठक में मनीष शुक्ला भी थे। इसी दौरान 4 बाइक पर 8 हमलावर आए और बीजेपी नेता पर करीब 20 राउंड फायरिंग की। इस हमले में मनीष के सीने में कई गोलियां लगीं और वे

गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें बैरकपुर के बीएन बोस हॉस्पिटल पहुंचाया गया। लेकिन यहां से उन्हें अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

मनीष शुक्ला की हत्या के बाद पश्चिम बंगाल बीजेपी ने बैरकपुर में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। वहीं भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। वियजवर्गीय ने कहा- ‘बीजेपी वर्कर मनीष शुक्ला को टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले की जांच सीबीआई के द्वारा की जानी चाहिए।’

कोच्चि में पैराग्लाइडिंग के दौरान बड़ा हादसा, नौसेना के 2 ऑफिसर की मौत

वहीं पश्चिम बंगाल बीजेपी के महासचिव संजय सिंह ने मनीष की हत्या को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठाया है। जिसके बाद मामले का संज्ञान में लेते हुए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य की बिगड़ते कानून-व्यवस्था को लेकर पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), डीजीपी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तलब किया है।