
नई दिल्ली। भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी (BJP MP Rita Bahuguna Joshi) और उनके परिवार पर दिवाली के त्योहार की खुशियों के बीच दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, दिवाली की रात पटाखे फोड़ते (Firecrackers) समय उनकी 6 वर्षीय पोती कीया (Rita Bahuguna Joshi granddaughter) बुरी तरह घायल हो गई, जिसकी मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पटाखे से झुलसने के बाद कीया को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गौरतलब है कि सांसद की बहू रिचा बेटी कीया को लेकर दिवाली के दिन पोनप्पा मार्ग स्थित अपने मायके गई थीं।
60 प्रतिशत तक जल गई थी कीया
सांसद के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ल ने बताया कि वहां बहुत सारे बच्चे छत पर खेल रहे थे। इस दौरान किसी ने पटाखा फोड़ा, जिससे कीया बुरी तरह घायल हो गई। इसके तुरंत बाद कीया को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके 60 प्रतिशत तक जलने की जानकारी दी। बता दें कि सांसद के इकलौते बेटे मयंक की शादी वर्ष 2007 में हुई थी और कीया उनकी इकलौती बेटी थी।
पहले पाई गई थी कोरोना पॉजिटिव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिन पहले रीता बहुगुणा जोशी की बहू रिचा के साथ पोती कीया भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थीं। इसके बाद उनका इलाज मेदांता में चला। ठीक होने के बाद प्रयागराज दीपावली मनाने आई थीं कि इतना बड़ा हादसा हो गया।
Updated on:
17 Nov 2020 11:37 am
Published on:
17 Nov 2020 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
