1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उमा भारती ऋषिकेश में हुईं चोटिल, डॉक्टरों ने दी एम्स ले जाने की सलाह

बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुईं चोटिल उमा भारती के पैर लगी गंभीर चोट चिकित्सकों ने एम्स जाने की दी सलाह

less than 1 minute read
Google source verification
uma_bharti.jpg

,,

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। गोमुख से गंगासागर तक एक सप्ताह पूर्व पर यात्रा पर निकली भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साध्वी उमा भारती ब्रम्हपुरी आश्रम में फिसलने के कारण चोटिल हो गईं।

चोट लगने के तुरंत बाद वहां मदद के लिए एंबुलेंस बुलाई गई इसके बाद उमा भारती को हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट ले जाया गया। जहां उनका उपचार किया गया।

महाराष्ट्र में शिवसेना की ही बनेगी सरकार, संजय राउत ने कहा- एनसीपी को देंगे...

ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ब्रम्हपुरी में श्रीराम तपस्थली आश्रम इस दौरान उमा भारती रुकी हुई हैं। आपको बता दें कि उमा भारती अपने ही कक्ष में बाथरूम से बाहर निकलते वक्त चोटिल हो गईं।
चिकित्सकों के मुताबिक उनकी एड़ी में चोट आई है। राजकीय चिकित्सालय के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ रामकुमार के साथ चिकित्सालय की टीम मय एंबुलेंस आश्रम में ही उनकी देखरेख के लिए रुकी है।
चिकित्सकों ने उन्हें अभी आराम के साथ एम्स जाकर एक्स-रे व परीक्षण कराने की सलाह दी है। जिस कारण वह अभी यहीं रुकी है। यही वजह है कि फिलहाल उमा भारती की पद यात्रा भी रुकी हुई है।