Black Fungus Can not survive in freeze and Onion says Extperts
नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट ( Coronavirus ) के बीच ब्लैक फंगस ( Black Fungus ) ने भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। देशभर के कई राज्यों में ब्लैक फंगस के कई मामले सामने आने के बाद राज्य सरकारों और केंद्र की भी चिंता बढ़ गई है। साथ ही लोगों में भी दहशत का माहौल।
इस बीच सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर एक संदेश तेजी वायरल हो रहा है कि फ्रीज के दरवाजे में लगी रबर और प्याज में मिलने वाला काला धब्बा ‘ब्लैक फंगस’ होता है। दावा है कि ये घर में कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों के साथ कोरोना मरीज के भीतर नाक के जरिए घुस सकता है। आईए जानते हैं इस बारे में एक्सपर्ट्स का क्या कहना है।
यही वजह है कि ब्लैक फंगस को लेकर सोशल मीडिया पर भी लगातार नई-नई बातें सामने आ रही है। इसी कड़ी में इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है कि फ्रीज के दरवाजे में लगी रबर और प्याज में मिलने वाला काला धब्बा ‘ब्लैक फंगस’ होता है। यही नहीं दावा है कि ये घर में कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों के साथ कोरोना मरीज में नाक के जरिए एंट्री कर सकता है।
ये कहते हैं एक्सपर्ट्स एक्सपर्ट्स की मानें तो फ्रीज और प्याज में काला धब्बा ‘ब्लैक फंगस’ नहीं है। ये कहना पूरी तरह गलत है कि फ्रीज और प्याज में पाए जाने वाले काले धब्बे ब्लैक फंगस के है।
एक्सपर्ट्स की मानें तो महामारी के दौर में लोगों को साफ-सफाई पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। बिना धोए किसी भी चीज का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। खास तौर पर जो खाद्य पदार्थ जैसे सब्जी, फल आदि।
ये कहती है अमरीकी स्वास्थ्य एजेंसी अमरीकी स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ( CDC ) का भी कहना है कि फ्रीज और प्याज पर पाए जाने वाले काले धब्बे ब्लैक फंगस नहीं है।
इस वजह से होता है कालापन सीडीसी के मुताबिक ब्लैक फंगस धमनियों में रक्त प्रवाह को रोकता है, जिस कारण कालापन होता है। लेकिन फ्रीज और प्याज समेत अन्य में रक्त का प्रवाह नहीं होता है। ऐसे में उनमें जो काले धब्बे होते हैं वो ब्लैक फंगस नहीं है।
प्रो. चक्रवर्ती का कहना है कि फंगस की पहचान उसके रंग के आधार पर न करें। सभी तरह के फंगस से बचाव के लिए सबसे बड़ा हथियार है साफ-सफाई। साफ-सफाई और सावधानी जरूरी सेंटर फॉर मेडिकल मायक्रोलॉजी फंगल डिसीज डायग्नोस्टिक रिसर्च सेंटर जबलपुर के डॉ. शेष आर नवांगे की मानें तो फ्रीज या प्याज पर दिखने वाले काले धब्बे या फंगस से संक्रमण का खतरा कम होता है।
फ्रीज को साफ रखें, प्याज को बिना धुले न खाएं। साफ-सफाई के साथ-साथ सावधानी ही इस बीमारी से बचाव है।