17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोपियां मुठभेड़: ढेर हुए 5 आतंकियों के शव बरामद, एनकाउंटर से बौखलाए लोगों ने सुरक्षाबलों पर किया पथराव

शुक्रवार रात शुरू हुए शोपियां एनकाउंटर किल्लोरा गांव में चल रहा था। शनिवार को मुठभेड़ खत्म हुई जिसमें पांच आतंकी मारे गए।

2 min read
Google source verification
encounter

सामने आई ओसामा बिन लादेन की कहानी, मां ने कहा- ब्रेनवाश से बना आतंकवादी

श्रीनगर। शुक्रवार रात शुरू हुए शोपियां एनकाउंटर शनिवार सुबह खत्म हो गया। सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया है। इन कुल 5 दहशतगर्दों में से एक को शुक्रवार को ही ढेर कर दिया गया था। पांचों के शव बरमाद कर लिए हैं। वहीं इस बीच खबर है कि मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजों ने पत्थराव किया है।

Patrika .com/world-news/osama-mother-tells-how-he-turned-as-a-terrorist-3203969/?utm_source=PatrikaFacebook&utm_medium=Social">सामने आई ओसामा बिन लादेन की कहानी, मां ने कहा- ब्रेनवॉश से बना आतंकवादी

पत्थरबाजों की नापाक करतूत
खबरों के अनुसार श्रीनगर से करीब 55 किलोमीटर हुई इस मुठभेड़ के बाद शोपियां में पत्थरबाजों ने सुरक्षाबलों पर जमकर पत्थरबाजी की। पुलिस वैन पर पेट्रोल बम भी फेंके गए। हालांकि, पत्थरबाजों पर काबू पाने के लिए सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। स्थानीय मीडिया के मुताबिक करीब 20 पत्थरबाज इस कार्रवाई में जख्मी हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि इस मुठभेड़ में एक नागरिक की भी मौत हुई है।

मेक्सिको: पहले जमकर किया प्रताड़ित फिर ड्रग्स देकर मार दी गोली, एक घर में मिली 11 लाशें

पांच आतंकी ढेर
शोपियां एनकाउंटर किल्लोरा गांव में हुआ। जहां पर सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया। शनिवार को सुरक्षाबलों ने चार हिज्बुल के आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों में एक लश्कर का कमांडर भी बताया जा रहा है। इलाके में सुरक्षाबलों ने कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन यानी कासो चलाया। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने दहशतगर्दों के मारे जाने की जानकारी दी साथ ही सेना के जवानों को भी तारीफ की। एसपी वैद्य के अनुसार, " हमें किल्लोरा गांव में आतंकी छिपे होेने की खबर मिली। जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए इलाके को घेर लिया। एक आतंकी गत रात्रि को मार गिराया गया। आज फिर से गोलीबारी शुरू हुई, चारों आतंकियों के शवों को बरामद कर लिया है। अभियान भी खत्म हुआ।" बता दें कि मारे गए पांच आतंकियों में एक आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। मौत की नींद सोए आतंकियों का नाम जफर, शेख, एजाज और उमर मलिक बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान उमर मलिक के रूप में हुई थी। उमर लश्कर-ए-तैयाबा से जु़ड़ा हुआ था। उसके शव के पास से एक एके 47 बंदूक मिली है।

तीन दिन में 9 आतंकी ढेर
पिछले दिन दिन में तीन एनकाउंटर हुए हैं। जिसमें सुरक्षाबलों ने 9 दहशतगर्दों को जहन्नुम भेज दिया है। इससे पहले शुक्रवार दोपहर को बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए। वहीं उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के खुमरियाल इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। बता दें कि आतंकियों के खिलाफ सेना ने ऑपरेशन ऑलआउट चलाया हुआ है। इस साल 125 दहशतगर्दों को सुरक्षाबलों ने सुला दिया है।