
बीएसएफ डीजी का बड़ा बयान, शहीद हुए जवान का हमने ले लिया बदला
नई दिल्ली। हाल ही में घाटी में एक भारतीय जवान की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके बाद भारतीय जवान की ओर से काफी कड़ी कार्रवाई की गई और कई आतंकवादी मार गिराए गए। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे होने के मौके पर बीएसएफ डीजी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जवान नरेन्द्र शर्मा की मौत का हमने बदला ले लिया है।
जवान की शहादत का हमने बदला ले लिया- डीजी
बीएसएफ के डीजी के के शर्मा ने कहा कि हमने नियंत्रण रेखा पर पर्याप्त कार्रवाई की है। हमारे पास उचित समय पर और अपनी पसंद के स्थान पर जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि हमने शहीद हुए जवान का बदला ले लिया है और बॉर्डर पर काफी बड़ी कार्रवाई की है। यहां आपको बता दें कि इससे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी के मुजफ्फरनगर में कहा कि दो साल पहले की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बावजूद भी पाकिस्तान अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहा है और हम उसे सही ढंग में जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बीएसएफ जवान के साथ बदतमीजी हुई थी, जवाब में दो दिन पहले हमारी तरफ से ठीक-ठाक कर दिया गया है। मैंने बीएसएफ के जवानों को कहा है कि पड़ोसी हैं पहली गोली मत चलाना, लेकिन उधर से एक गोली चले तो फिर अपनी गोली मत गिनना।
भारत से डरा पाकिस्तान- के के शर्मा
डीजी केके शर्मा ने यह भी कहा कि नियंत्रण रेखा पर कुछ जवाबी कार्रवाई पहले ही की जा चुकी है अभी और अधिक की जाएगी। शर्मा ने कहा कि पाकिस्तानी पक्ष ने भारत की तरफ से सर्जिकल स्टाइक जैसी घटना की आशंका से अपनी तरफ अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर लगभग पांच किलोमीटर तक का क्षेत्र खाली कर दिया है। गौरतलब है कि बीते 18 सितंबर को एलओसी पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के हमले में हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह की शहादत हो गई थी।
Published on:
29 Sept 2018 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
