22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE 12th Result: लड़कियों ने मारी बाजी, दून रीजन की छात्राएं बनीं देश की फर्स्ट और सेकेंड टॉपर

मेघना श्रीवास्तव ने 499 अंक हासिल कर देश में टॉप किया तो वहीं दूसरी टॉपर अनुष्का चंद्रा मात्र एक नंबर पीछे रहीं और 498 नंबर स्कोर हासिल किया।

2 min read
Google source verification
सीबीएसई टॉपर्स- मेघना और अनुष्का चंद्रा

CBSE 12th Result: दून रीजन की छात्राएं बनीं देश की फर्स्ट और सेकेंड टॉपर

कुवंर हर्षित सिंह, पत्रिका ब्यूरो

देहरादून।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 12 वीं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मार ली। देश की फर्स्ट और सेकेंड टॉपर दून रीजन से रहीं। जहां मेघना श्रीवास्तव निवासी नोएड़ा, उत्तरप्रदेश ने 499 अंक लाकर अपने स्कूल स्टेप बॉय स्टेप का नाम रोशन किया। वहीं दूसरी टॉपर अनुष्का चंद्रा मात्र एक नंबर पीछे रहीं और 498 नंबर स्कोर किये। वह एस ए जी स्कूल 14सी वसुंधरा गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश की छात्रा हैं। इस वर्ष दून रीजन में 1,16,532 छात्र-छात्राओं ने 12 वीं की परिक्षाएं दी। दून रीजन में रिजल्ट इस साल 76.77 प्रतिशत रहा। जहां उत्तराखंड में परीक्षा परिणाम 79.77 प्रतिशत, वहीं उत्तरप्रदेश का परिक्षा परिणाम इस वर्ष 75.39 ही रहा।

CBSE RESULT 2018 : CBSE 12 वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां पर देंखे अपना फायनल रिजल्ट

कुल 9 विद्यार्थियों ने टॉप 3 में जमाया कब्जा

इतना ही दून रीजन ने देश में परचम लहराया। इस बार के रिजल्ट ने जहां बेटियों ने टॉप थ्री में कब्जा कर अपना लोहा मनवाया, वहीं कुल नौ स्टूडेंटस ऐसे हैं जिन्होंने 497 अंक हासिल कर तीसरे पायदान में अपनी अपनी जगह बनाई। सबसे बड़ी बात रही कि तीसरे पायदान के कुल 9 विद्यार्थियों में से छह छात्राएं हैं। इन नौ टॉपर्स में सात दून रीजन के स्टूडेंटस हैं। तनुजा कापड़ी निवासी हरिद्वार, गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज ने 497 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा सुप्रिया कौशिक छात्रा कैंब्रिज स्कूल, नोएडा ने भी 497 अंक प्राप्त किए। इसी तरह दिल्ली पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद में पढ़ने वाले नकुल गुप्ता ने 497 अंक प्राप्त किए। एस ए जी पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद के क्षितिज आनंद को भी 497 अंक मिले। साथ ही मेरठ पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली अनन्या सिंह ने भी 497 अंक प्राप्त कर दून अपने परिवार को गौरवान्वित किया। इस वर्ष दिल्ली-एनसीआर की छात्राओं का देश के टॉपर्स में जलवा रहा। छात्र और छात्राएं सीबीएसई की वेबसाईट http://www.cbseresults.nic.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

CBSE Results : डीएवी गेवरा की सीजल 97.4 फीसदी अंक के साथ जिले में टॉपर