
शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते सीडीएस बिपिन रावत
नई दिल्ली। इन्फैंट्री डे ( Infantry Day ) के मौके पर मंगलवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ( CDS ) जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
आपको बता दें कि आजाद भारत के पहली सैन्य कार्रवाई की याद में इन्फैंट्री डे मनाया जाता है। भारतीय सेना ने 27 अक्टूबर 1947 को कश्मीर में पाकिस्तानी सेना के पहले हमले को नाकाम करते हुए विजय प्राप्त की थी। यह जीत सिख रेजिमेंट की पहली बटालियन के कर्मियों द्वारा पूरी की गई थी।
दरअसल पाकिस्तानी सेना के हमले के बाद कश्मीर के राजा हरि सिंह ने भारत सरकार से मदद मांगी थी जिसके बाद भारतीय फौज कश्मीर की रक्षा के लिए वहां पहुंची।
अमरीकी विदेश मंत्री और रक्षा सचिव भी पहुंचे नेशनल वार मेमोरियल
सीडीएस और सेना प्रमुख के बाद अमरीकी विदेश मंत्री माइकल पोम्पेओ और अमरीकी रक्षा सचिव मार्क एस्पर ने भी दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Published on:
27 Oct 2020 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
