
नई दिल्ली। चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत ने आतंकवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत को आतंकवाद के खात्मे के लिए अमरीकी मॉडल अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब तक कुछ देश आतंकवाद को फ्रॉक्सी वॉर के रूप में इस्तेमाल करेंगे तब तक ये खत्म नहीं होने वाला।
बिपिन रावत ने कहा कि इसे रोकने के लिए आतंकियों को फंडिंग बंद करनी होगी। जब तक ये चीजे बद नहीं होती तब तक आतंकवाद के खिलाफ जंग जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं होने वाली। अभी हमे इसके साथ जीना है। इसे खत्म करने के लिए इसकी जड़ तक पहुंचने की जरूरत है।
बता दें कि देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने ये बातें दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि हमे भी अमरीकी जैसा रास्ता अपनाना होगा, जैसा उसने 9/11 के बाद शुरू किया था। तभी आतंकवाद को खत्मा हो सकता है।
रावत ने कहा कि आतंकवाद को पूरी दुनियां में अलग-थलक करने के लिए जरूरी है कि इसके खिलाफ वैश्विक जंग हो। वहीं, आतंकवाद का साथ देने वाले देशों के खिलाफ भी ऐसा रवैया अपनाने की जरूरत है। उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि ATF जैसे मंचों पर ऐसे देशों को ब्लैक लिस्ट किया जाना चाहिए ।
Updated on:
16 Jan 2020 03:53 pm
Published on:
16 Jan 2020 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
