नई दिल्लीPublished: Jun 11, 2021 04:52:21 pm
Anil Kumar
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस संबंध में एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें अलग-अलग रोड का नाम दिया गया है और ये बताया गया है कि किस वाहन के लिए किस सड़क पर अधिकतम कितनी स्पीड़ होगी। स्पीड लिमिट को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सरकारी अधिसूचना (notification) जारी कर दी है।
नई दिल्ली। तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वाले शौंकिनों के लिए बुरी खबर है। दरअसल, केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्पीड लिमिट में बदलाव किया है। सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली में दोपहिया वाहन हो या फिर गाड़ी-ट्रक या अन्य अलग-अलग वाहन सभी के लिए स्पीड लिमिट तय कर दी है। अब यदि किसी ने इस नियम का उल्लंघन किया तो भारी जुर्माना भरना पड़ेगा।