20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंडीगढ़ के गवर्नमेंट हॉस्पिटल में OPD बंद, प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स

Covid-19 से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सभी विभागों की फिजीकल ओपीडी को अस्थाई रुप से बंद कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Apr 16, 2021

corona-death.jpg

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के चलते चंडीगढ़ में ऐहतियातन कई सख्तियां लागू कर दी गई हैं। शहर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रॉक गार्डन और सुखना लेक को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रशासन ने शहर में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि शहर में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 400 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि अभी 3,307 एक्टिव केसेज हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Corona : पीएम मोदी ने देश में मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने के दिशा-निर्देश दिए

Covid-19 से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सभी विभागों की फिजीकल ओपीडी को अस्थाई रुप से बंद कर दिया है। अब यहां पर केवल इमरजेंसी एवं क्रिटिकल सर्जरी वाले मरीजों को ही 24 घंटे देखा जा सकेगा। बाकी मरीजों को टेलीमेडिसिन और टेली कंसल्टेशन के जरिए इलाज उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ने विभिन्न विभागों के टेलीफोन नंबर्स जारी किए हैं जहां जरूरत पड़ने पर लोग कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र: मुंबई के जसलोक अस्पताल में अब सिर्फ कोरोना मरीजों का होगा इलाज

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) द्वारा जारी किए गए नंबर्स की सूची इस प्रकार हैं-

जनरल मेडिसन - 2501000, 9517771740
जनरल सर्जरी - 2501001, 9517771741
पीडियाट्रिक एंड न्यूनटालजी - 2501002, 9517771742
आर्थोपेडिक - 2501003, 951777743
गायनोलॉजी - 250104, 9517771744
माइकेट्रिक - 2501005, 9517771745,
ईएनटी - 2501006, 9517771746
आई डिपार्टमेंट - 2501007, 9517771747
स्किन - 2501008, 9517771748
कार्डियोलॉजी - 2501009, 9517771750
रेडियोथेरेपी - 2501666, 9517771752
पल्मोनरी मेडिसन - 2501777, 951777753


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग