
Chandigarh Night Curfew implemented, all shops will close at 5 pm
चंडीगढ़। देश में कोरोना रके बढ़ते मामलों के बीच तमाम राज्य और केंद्र प्रशासित सरकारों द्वारा लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में अब चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नाइट कर्फ्यू के समय ( Night Curfew Timing in Chandigarh ) को बढ़ा दिया है।
प्रशासन ने पंजाब एवं हरियाणा की तर्ज पर चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाया है। नए आदेश के मुताबिक, अब चंडीगढ़ में शाम 5 बजे सभी दुकानें बंद हो जाएंगी और शहर में शाम के 6 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।
हालांकि, आदेश में ये कहा गया है कि रात के 9 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की जा सकेगी। बता दें कि यह आदेश कल यानी गुरुवार (29 अप्रैल) से प्रभावी होंगे। नाइट कर्फ्यू के दौरान सभी गैर आवश्यक सेवाएं बंद रहेंगी।
इस वजह से प्रशासन ने लिया फैसला
आपको बता दें कि चंडीगढ़ प्रशासन ने पंजाब और हरियाणा में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव के मद्दनेजर यह फैसला लिया है। प्रशासन का कहना है कि चूंकि पंचकूला व मोहाली में समय बदलने के कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतें आ रही थी। ऐसे में चंडीगढ़ को मोहाली व पंचकूला से अलग कर नहीं देखा जा सकता।
बता दें कि इन तीनों शहरों में कोरोना के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। चंडीगढ़ में हालात बेकाबू हो रहे हैं। वहीं, पंचकूला में बुधवार को 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में पंचकूला में कोरोना संक्रमण के 637 नए मामले सामने आए हैं। पंचकूला में अबतक 194 लोगों की कोराना संक्रमण से हो चुकी है मौत।
Updated on:
28 Apr 2021 07:06 pm
Published on:
28 Apr 2021 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
