
नई दिल्ली। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ ( Chandigarh ) में 18 साल से अधिक उम्र वालों के लिए टीकाकरण ( Corona vaccination ) 14 मई से शुरू होगा, जबकि स्लॉट के लिए बुकिंग गुरुवार से खोल दी गई हैं। इस क्रम में कोविशिल्ड की 33,000 खुराक की एक खेप बुधवार को शहर में आई, जबकि 32,000 खुराक 45 साल और उससे अधिक आयु वर्ग के लिए चंडीगढ़ पहुंची हैं। बताया गया कि 18+ श्रेणी के लिए सात विशिष्ट साइटें होंगी।
केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक अमनदीप कांग ने जानकारी देते हुए बताया कि “ कोरोना वैक्सीन का स्लॉट बुक कराने के लिए हम अगले 15 दिनों के लिए गुरुवार को बुकिंग खोलेंगे। लेकिन यह केवल स्व-पंजीकरण है और एक विशेष समय में एक विशेष सत्र साइट के लिए बुक किए गए लोगों के लिए होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को केवल उस आईडी के साथ आने की जरूरत है जिसके साथ उन्होंने टीकाकरण के लिए बुक किया है। डॉ. कांग ने कहा कि बाकी साइटें 45-प्लस के मौजूदा लाभार्थी ग्रुप के लिए हमेशा की तरह कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि "जैसे ही मांग बढ़ती है और वैक्सीन की अन्य खेप आती है, हम अपनी साइटों का विस्तार करेंगे,"।
चंडीगढ़ के चैतन्य अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि निजी अस्पतालों को वैक्सीन निर्माता कंपनियों से सीधे टीके लेने हैं। एसआईआई ने मई के लिए चंडीगढ़ के चैतन्य अस्पताल कोविशिल्ड वैक्सीन की 12,000 खुराक आवंटित की है। वे वैक्सीन की प्राप्ति के तुरंत बाद भुगतान के आधार पर टीकाकरण अभियान भी शुरू कर सकते हैं क्योंकि वे पहले से ही कोविन पोर्टल पर पंजीकृत हैं। डॉ. नीरज कुमार ने कहा कि भुगतान के लिए कहा जाने के बाद मूल्य निर्धारण का फैसला किया जाएगा।
Updated on:
13 May 2021 06:33 pm
Published on:
13 May 2021 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
