बाली। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को आज रात भारत भेजा जा सकता है। छोटा राजन को मंगलवार शाम को भारतीय समयानुसार सात बजे यहां से भारत भेजा जाना था, लेकिन इंडोनेशिया में एक ज्वालामुखी के सक्रिय हो जाने के कारण बाली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानें बंद कर दिए जाने की वजह से उसे नहीं भेजा जा सका था, लेकिन हवाई अड्डे को अब खोल दिया गया है। इसके मद्देनजर उसे आज शाम यहां से भारत रवाना कर दिया गया है। वहीं मीडिया से बातचीत में छोटा राजन ने कहा कि मैं भारत जा रहा हूं...खुश हूं...भारत में मेरा जन्म हुआ है, भारत धरती मेरी मां है।
वहीं महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव के.पी.बख्शी ने संवाददाताओं को बताया कि छोटा
राजन को कड़ी सुरक्षा में बाली हवाईअड्डे पर लाया गया। बाली से गुरूवार रात को सीबीआई
और अन्य एजेंसियों के अधिकारियों के साथ एक विशेष विमान से छोटा राजन भारत के लिए
रवाना हुआ था।
उन्होंने आश्चर्य में डालने वाली एक जानकारी भी दी। उन्होंने
कहा कि छोटा राजन के खिलाफ सभी मामलों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)
करेगा। छोटा राजन को सीबीआई को सौंप दिया जाएगा। मुंबई के पुलिस प्रमुख अहमद जावेद
ने कहा कि छोटा राजन हत्या, अपहरण, अवैध वसूली और हथियारों के सौदे के 70 से 75
मामलों में वांछित है। मुंबई के प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम में जावेद ने कहा कि
पुलिस पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के मामले को प्राथमिकता देगी। बाली से भारत
रवाना होने से पहले राजन ने एक चैनल से कहा कि डे की हत्या में उसका कोई हाथ नहीं
है।
छोटा राजन ने कहा कि वह भारत, अपनी मातृभूमि लौटने से खुश है। उसने कहा
कि उसने कभी भी मुंबई ले जाए जाने से मना नहीं किया। उसने यह नहीं बताया कि वह
भारतीय अधिकारियों की किस तरह मदद करेगा, लेकिन साफ कर दिया कि वह दाऊद इब्राहिम का
विरोध जारी रखेगा। सीबीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि छोटा राजन की पहले की
मांग कि उसे दिल्ली ले जाया जाए मुंबई नहीं और कुछ अन्य वजहों से सरकार ने उसे
दिल्ली लाने का फैसला किया।
नाम न जाहिर करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया
कि छोटा राजन को दो दिन सीबीआई हिरासत में रखने के बाद दिल्ली या मुंबई पुलिस को
सौंप दिया जाएगा। दिल्ली में छोटा राजन के खिलाफ छह मामले दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस
के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पहले ही गृह मंत्रालय से छोटा
राजन से पूछताछ की अनुमति मांगी है।