
गंगा में गिरने से बाल-बाल बचे रमेश रंगनाथन उत्तराखंड के चीफ जस्टिस
नई दिल्ली। उत्तराखंड के देवप्रयाग ( Devprayag ) से बड़ा मामले सामने आया है। यहां उत्तराखंड हाईकोर्ट ( Uttarakhand High Court ) के चीफ जस्टिस ( Chief Justice of Uttarakhand ) रमेश रंगनाथन ( Ramesh Ranganathan ) शनिवार को गंगा नदी ( River Ganga ) में गिरते-गिरते बच ( narrow escape ) गए।
यह घटना उस समय की गई है जब चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन देवप्रयाग में गंगा के किनारे पूजा अर्चना कर रहे थे। तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वह किनारे से गंगा नदी की ओर जाने लगे।
गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनको संभाल लिया और वह गंगा में गिरने से बच गए। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर इस घटना का वीडियो वायरल ( Video Viral ) हो रहा है।
इस वीडियो में चीफ जस्टिस रंगनाथ ब्लू कलर की शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि रंगनाथ कैसे ऊंचाई वाली जगह से गंगा के किनारे की ओर जाते हैं और घाट पर लगी लोहे की चेन को पकड़कर वो नीचे उतरते हैं।
तभी दो सुरक्षाकर्मी उनके पीछे उतरते हैं। इसके साथ ही साइड से एक शख्स मोबाइल से उनकी तस्वीर लेता है।
इस दौरान घाट पर अचानक चीफ जस्टिस का पैर फिसल जाता है और वह नीचे की ओर जाने लगते है।
लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी उनको संभाल लेते हैं।
तभी साइड से तस्वीरें ले रहा शख्स भी उनको संभालने के लिए तेजी से आगे आता है। सुरक्षाकर्मी चीफ जस्टिस का हाथ पकड़ कर ऊपर की ओर खींच लेते हैं।
Updated on:
01 Mar 2020 09:01 am
Published on:
01 Mar 2020 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
