9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब के मुख्यमंत्री ने की प्रदेश में Lockdown की घोषणा, JK के सांबा में 28 से 1 तक लॉकडाउन

पंजाब में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को नियंत्रित करने के लिए उठाया कदम। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने की रोजोना शाम सात से सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन की घोषणा। जम्मू एवं कश्मीर में सांबा जिला प्रशासन ने 28 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक लगाया टोटल लॉकडाउन।

2 min read
Google source verification
total_lockdown.jpg

Total Lockdown

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच पंजाब और जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए लॉकडाउन लागू कर दिया है। जहां पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूरे प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। वहीं, जम्मू एवं कश्मीर के सांबा जिले में 28 अगस्त की मध्य रात्रि से 1 सितंबर की मध्य रात्रि तक का लॉकडाउन लागू किया गया है।

1 सितंबर से मेट्रो-स्कूल-कॉलेज-बैंक्वेट हॉल खुलने को लेकर ये है सरकार की तैयारी, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

ताजा जानकारी के मुताबिक पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू किया जाता है। सरकार ने प्रदेश में रोजाना शाम सात बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक के लिए लॉकडाउन लागू किया है।

बता दें कि पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण में वृद्धि देखने को मिल रही है। राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को 1,746 नए कोरोना वायरस मामलों के साथ पंजाब में कुल केस की संख्या 47,836 तक पहुंच गई है। जबकि इस बीमारी से 1,256 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस बीच अब तक प्रदेश के 29 विधायक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपील की है कि शुक्रवार को एक दिवसीय विधानसभा सत्र में वे सभी बाकी विधायक शामिल होने से बचें, जो संक्रमित विधायकों के संपर्क में आ चुके हैं।

Good News: केंद्र सरकार ने वाहन स्वामियों को दी बड़ी छूट, लाइसेंस समेत दस्तावेज की वैधता इतने महीने बढ़ाई

वहीं, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सीएम ने पुलिस महानिदेशक को भी निर्देश दिए हैं कि वे शाम 6.30 बजे तक राज्य में शराब की दुकानों को बंद करवाने के मौजूदा दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करें। इससे पहले बुधवा को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक में सिंह ने कहा कि पंजाब में सितंबर के मध्य में कोरोना वायरस के केस चरम पर पहुंच सकते हैं।

सांबा जिले में लॉकडाउन

जम्मू एवं कश्मीर में सांबा जिला प्रशासन ने आगामी 28 अगस्त से 1 सितंबर तक कंपलीट लॉकडाउन के आदेश जारी किए हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक सुबह नौ बजे से लेकर रात आठ बजे तक क्लीनिक, केमिस्ट शॉप, होम्योपैथी स्टोर, आयुर्वेदिक दवाखाना और टेस्टिंग लैबोरेटरी जैसी आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन से छूट दी जाएगी।