scriptप्रदूषण पर बच्चे का लिखा निबंध वायरल, बताया दिल्ली का प्रमुख त्योहार | Child write essay on delhi pollution goes viral | Patrika News

प्रदूषण पर बच्चे का लिखा निबंध वायरल, बताया दिल्ली का प्रमुख त्योहार

locationनई दिल्लीPublished: Nov 15, 2019 01:54:11 pm

Submitted by:

Shivani Singh

दिल्ली के प्रदूषण पर बच्चे ने लिखा निबंध
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ‘पॉल्यूशन हॉलिडे’
दिल्ली में लगातार गिरता जा रहा है प्रदूषण का स्तर

child.jpeg

नई दिल्ली। लाख कोशिशों के बाद भी दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम होता नहीं दिख रहा है। दिल्ली की आबोहवा लगातार गिरती जा रही है। बढ़ते प्रदूषण के बीच सोशल मीडिया पर ‘पलूशन हॉलिडे’ निबंध तेजी से वायरल हो रहा है। इस निबंध में एक बच्चे ने प्रदूषण पर अपनी भावना व्यक्त की है।

निबंध लिखते हुए बच्चे ने प्रदूषण को दिल्ली का प्रमुख त्योहार बताया है। इस बात को बताते हुए मासूम बच्चे ने इसकी कई वजह गिनाई है। निबंध में उसने दिवाली से भी ज्यादा छुट्टियां मिलने और मास्क पहनने की बात की है।

यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र में सरकार गठन: शिवसेना, NCP और कांग्रेस के नेता कल राज्यपाल से मिलेंगे

क्या लिखा है निबंध में

निबंध में बच्चे ने निखा प्रदूषण दिल्ली का प्रमुख त्योहार है। यह त्योरा दिवाली के बाद से शुरू होता है। इस त्योहार में हमे दिवाली से भी ज्यादा हॉलीडे मिलते हैं।

दिवाली में हमे 4 दिन की छुट्टी मिलते है। लेकिन प्रदूषण में हमें 8 दिन का हॉलिडे मिलता है। इस त्योहार में लोग अलग-अलग मास्क पहनकर घूमते हैं। इसके अलावा घरों में काली मिर्ची, शहद और अदरक ज्यादा प्रयोग किए जाते हैं। यह त्योहार बच्चों के लिए अधिक प्रिय है।

delhiiiiii.jpeg

प्रदूषण पर लिखा ये निबंध सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फेसबुक, ट्वीटर और वॉटसऐप पर लोग इसे खुब शेयर कर रहे हैं। इस निबंध को पड़कर यूजर्स ने चिंता जताई है।

कई यूजर्स का कहना है कि दिल्ली का वातावरण लगातार खराब होता जा रहा है। कई जगह पलूशन का स्तर 700 पार है। ऐसी ही स्थिति दिल्ली-एनसीआर के आसपास के इलाके में बनी हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो