
नई दिल्ली। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे 11 तिब्बतियों को तमिलनाडु पुलिस ने हिरास्त में ले लिया। बताया जा रहा है कि तिब्बती नागरिक चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग के विरोध में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। तिब्बतियों का आरोप है कि चीन तिब्बत की आजादी को छीन लिया है। तिब्बत में लोगों को अपने अधिकार नहीं है।
42 तिब्बतियों को किया गिरफ्तार
तमिलनाडु पुलिस ने राज्य में 42 तिब्बतियों को हिरासत में लिया जिनमें से कार्यकर्ता तेंजिन त्सुनडियू सहित 10 को तिब्बतियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। हिरासत में लिए गए कार्यकर्ता तिब्बती युवा कांग्रेस और छात्र फ्री तिब्बत-भारत संगठन से जुड़े थे।
मोदी और जिनपिंग की मुलाकात
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी की चेन्नई के महाबलीपुरम में मुलाकात है। इस दौरान दोनों नेताओं की दूसरे अनौपचारिक बातचीत हुई । तमिलनाडु पुलिस के अनुसार, त्सुंडु ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की यात्रा के बारे में फेसबुक पर पोस्ट किया था। वहीं सम्मेलन को देखते हुए पुलिस ने चेन्नई और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।
Updated on:
11 Oct 2019 03:23 pm
Published on:
11 Oct 2019 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
