नई दिल्ली। केरल में पिछले कई दिनों से धर्म परिवर्तन के नाम पर अराजकता फैली हुई है। जहां एक और इस आग की तपिश दिल्ली तक पहुंच गई है वहीं कन्याकुमारी से भी एक शर्मनाक घटना सामने आ रही है। एक ऐसी वीडियो इन दिनों सोशल पर वायरल होती हो रही है जिसे देखकर सबका खून उबल रहा है।
जेएनयू में फिर बवाल, लव जिहाद की फिल्म स्क्रीनिंग पर भिड़े छात्र, कई घायल
कन्याकुमारी के संधाईवलाई स्थित मुथारम्मन मंदिर में कुछ लोगों ने दो पादरियों को जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने की धमकी दी है और उनका धर्म परिवर्तन भी किया। मंदिर के लोगों ने न सिर्फ पादरियों का धर्म परिवर्तन कराया बल्कि उसका वीडियो भी बनाया, जो आजकल खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंदिर परिसर में बैठे दो लोगों का कुछ लोग जबरन धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। पहले तो दोनों को जमीन पर बैठाया गया और पास बैठा एक आदमी मंत्रोच्चारण कर रहा है। बात यहीं पर नहीं रूकी, उन लोगों ने पादरियों के माथे पर भभूति और सिंदूर लगाया। देखें वीडियो-