
अफसर बिटिया को सैल्यू करते पिता
नई दिल्ली। हर माता-पिता की इच्छा होती है उनकी संतान उनसे भी बड़ा नाम करे। उनसे भी आगे जाए और वे अपने बच्चों के नाम से पहचाने जाएं। माता-पिता का ये सपना जब साकार रूप लेता है तो वो पल सुकून देने वाला होता है। कुछ ऐसा ही पल एक पिता की जिंदगी में भी आाया। जब उसकी बिटिया उससे बड़ी अफसर बनी।
यही नहीं जब इन दिनों की मुलाकात हुई तो पिता ने गर्व के साथ अपनी अफसर बिटिया को सैल्यूट भी किया। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
दिल को छू लेने वाला एक वाकया आंध्र प्रदेश में देखने को मिला है। आंध्र प्रदेश पुलिस में सर्किल इंस्पेक्टर पद पर तैनात श्याम सुंदर ने जब अपनी ही बेटी को सलाम किया तो वहां मौजूद सभी की आंखें खुशी से भर आईं।
आंध्र प्रदेश पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी दी है। ट्वीट में तस्वीर के साथ कहा गया है, 'आंध्र प्रदेश पुलिस परिवार को साथ लाता है! सर्किल इंस्पेक्टर श्याम सुंदर अपनी ही बेटी जेसी प्रसांति जो कि डीएसपी हैं को गर्व और सम्मान के साथ सलाम कर रहे हैं।'
ऐसे हुआ आमना-सामना
यह तस्वीर आंध्र प्रदेश के तिरुपति की है। दरअसल इन दिनों आंध्र प्रदेश पुलिस तिरुपति में पुलिस ड्यूटी मीट 2021 का आयोजन कर रही है।
इसी कार्यक्रम के दौरान पिता और बेटी का आमना-सामना हुआ। श्याम सुंदर तिरुपति में तैनात हैं जबकि उनकी बेटी बतौर डीएसपी के तौर पर गुंटूर में तैनात हैं। लेकिन आयोजन के चलते इन दोनों की मुलाकात हुई और दिल को छू लेने वाला पल भी सामने आया। जब एक पिता ने अपनी अफसर बिटिया को सैल्यूट किया।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर भी यह तस्वीर वायरल हो गई है। लोग अपने-अपने तरीके से खुशी का इजहार कर रहे हैं।
Published on:
05 Jan 2021 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
