24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CISF ने तैयार किया पोस्ट लॉकडाउन प्लान, एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशनों पर होगी विशेष नजर

Corona संकट के बीच CISF तैयार Lockdown के बाद की योजना पर काम शुरू एयरपोर्ट और मेट्रो में जारी रहेंगे सुरक्षा मानक

2 min read
Google source verification
CISF

सीआईएसएफ ने बनाई लॉकडाउन के बाद की योजना

नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) लॉकडाउन ( Lockdown ) के बाद हवाई अड्डों ( Airport ) और दिल्ली मेट्रो ( Delhi Metro ) में परिचालन के लिए नई मानक संचालन प्रक्रियाएं ( SOP ) तैयार कर रहा है, जिसमें उम्मीद है कि प्रत्येक कोच में संपर्क रहित और कम यात्रियों को शामिल किया जाएगा।

CISF अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा दरवाजों से गुजरने वाले कोविद -19 ( COVID-19 ) रोगियों की पहचान करने के लिए आरोग्य सेतु ऐप ( Arogya Setu ) का उपयोग भी किया जाएगा।

सीआईएसएफ कर्मियों के लिए, जो मेट्रो स्टेशनों और हवाई अड्डों पर हर दिन सैकड़ों हजारों यात्रियों के सीधे संपर्क में आते हैं, बल ने उन्हें हर दो या तीन यात्रियों के बाद अपने हाथों को साफ करने की योजना बनाई है।

World Earth Day पर पीएम मोदी ने देशवासियों को दिया खास संदेश, जानिए क्या है पूरा मामला

अधिकारियों ने कहा कि सभी कर्मियों को एक्स-रे मशीन और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही सभी उपकरण नियमित रूप से साफ किए जाएंगे।

CISF के महानिदेशक राजेश रंजन के मुताबिक “अनिवार्य रूप से, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यात्रियों को सुरक्षा पर समझौता ना करना पड़े।

कोविद -19 से सर्वोत्तम संभव सीमा तक संरक्षित किया जाए। हम हवाई अड्डों और मेट्रो स्टेशनों तक पहुंच के लिए प्रक्रिया को बदल रहे हैं।

एसओपी अंतिम चरण में हैं और इसे जल्द ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) को भेजा जाएगा। ”

रंजन ने कहा, '' हम जितना हो सके कॉन्टैक्टलेस तलाशी के इस्तेमाल की खोज कर रहे हैं। हालांकि, इसे पूरी तरह से संपर्क रहित बनाना संभव नहीं होगा।

घर से बाहर निकल रहे हैं तो रेजिडेंस प्रूफ साथ रखना ना भूलें

मेट्रो स्टेशनों के अंदर बने व्यापार के आउटलेट, जैसे कि फूड स्टॉल, में अपने कर्मियों के लिए अतिरिक्त प्रवेश नियंत्रण होगा जबकि CISF कर्मियों को भी सुरक्षा उपायों के बारे में ड्यूटी पर आने और जाने वक्त सूचित करना होगा।

मेट्रो में आधी होगी यात्रियों की संख्या
दिल्ली मेट्रो के लिए भी सीआईएसएफ के नए एसओपी तैयार की है। इसके तहत हर कोच में यात्रियों की संख्या पहले की तुलना में आधी कर दी जाएगी ताकि सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जा सके। प्रत्येक कोच में आमतौर पर भीड़ के समय लगभग 50 से 60 लोग होते हैं।

हवाई यात्रियों को डाउनलोड करना होगा आरोग्य सेतु एप
इसी तरह हवाई अड्डों पर यात्रियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए कहा जाएगा ताकि कोविड-19 के मरीजों की पहचान कलर कोड के जरिये की जा सके। हालांकि देशभर के साआईएसएफ जवानों ने पहले ही इस पर काम शुरू कर दिया है।

यात्रियों को प्री-एम्बार्केशन सिक्योरिटी चेक पॉइंट्स और सिक्योरिटी होल्ड एरिया में अपने हाथ साफ करने के लिए भी कहा जाएगा।

एयरलाइंस दें सैनिटाइजर की छोटी बोतल
अर्धसैनिक बल ने एयरलाइनों को सलाह दी है कि वे यात्रियों को हैंड सेनिटाइजर की छोटी बोतलें प्रदान करें, क्योंकि वे सुरक्षा पकड़ क्षेत्र से गुजरते हैं क्योंकि हवाई अड्डे के सुरक्षा जांच बिंदुओं पर तरल पदार्थ नहीं भर सकते हैं।

सरकारी सुविधाओं में जहां CISF की तैनाती की जाती है, वहां PPE, दस्ताने और मास्क का उपयोग करने के लिए कॉपियों और डिस्टेंसिंग से संबंधित SOP का पालन किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग