19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान कोई हिंसा नहीं हुई- पुलिस

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं दिल्ली पुलिस ने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम को पत्र लिखकर 60 अकाउंट को बंद करने की मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification
delhi protesrs

नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान कोई हिंसा नहीं हुई- पुलिस,नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान कोई हिंसा नहीं हुई- पुलिस,नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान कोई हिंसा नहीं हुई- पुलिस,नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान कोई हिंसा नहीं हुई- पुलिस

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को वामपंथी संगठनों और मुस्लिम संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था। लखनऊ, अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली समेत अन्य शहरों में लोग सड़कों पर उतरकर इस कानून को वापस लेने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान कई शहरों में हिंसक घटनाएं भी हुईं। हालांकि देश की राजधानी दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन नहीं हुए। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार कहा कि प्रदर्शन के दौरान शहर में कहीं भी कोई हिंसा की घटना नहीं हुई है। वहीं दिल्ली पुलिस ने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम को पत्र लिखकर 60 अकाउंट को बंद करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: सेना प्रमुख बिपिन रावत का बड़ा बयान, सीमा पर बिगड़ सकते हैं हालात, रहना होगा तैयार

ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने मुफ्त वाईफाई हॉटस्पॉट योजना शुरू की

कई इलाकों में इंटरनेट सुविधा बंद

पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में हालांकि तनाव बना हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी मंदीप सिंह रंधावा ने कहा कि स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रदर्शनकारियों पर किसी भी तरह का बल प्रयोग नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर दिल्ली के कुछ इलाकों में संचार के माध्यमों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

ये भी पढ़ें: निर्भया केस: दिल्ली हाईकोर्ट ने नाबालिग का दावा करने वाले दोषी पवन की याचिका खारिज की

दिल्ली के कुछ इलाकों में धारा 144 लागू

उन्होंने बताया, "उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में एहतियात के तौर पर धारा 144 लगाई गई है। प्रदर्शन के दौरान किसी भी तरह की हिंसा नहीं हुई है और पुलिस ने भी बल का प्रयोग नहीं किया है।" पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है।