29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ असम और बंगाल में बवाल, सड़कों पर उतरे लोग

सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक का बंद बुलाया बंद में राजनीतिक दलों का भी मिल रहा समर्थन नागरिकता बिल के खिलाफ असम में विरोध जारी

less than 1 minute read
Google source verification
citizenship bill

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। संसद से लेकर सड़क तक इसका विरोध किया जा रहा है। पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल में इसको लेकर काफी आक्रोश है। इस बिल का असम में भारी विरोध हो रहा है। ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (AASU) और नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (NESO) ने असम में बंद बुलाया है। सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक का बंद बुलाया है। इन संगठनों को राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है। बता दें कि नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर असम में सबसे ज्यादा विरोध प्रदर्शन जारी है।

सुबह से सारी दुकानें बंद

असम के डिबरुगढ़ में लोग सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सुबह से ही सड़कों पर उतरे हुए हैं। सुबह से ही यहां की सारी दुकानें बंद करा दी गई है। सरकार से इस बिल को वापस करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें: इसरो इस तारीख को रचेगा इतिहास, निगरानी उपग्रह करेगा लॉन्च

ये भी पढ़ें: इसरो ने किया ये बड़ा खुलासा, चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर से मिली यह अहम जानकारी

पूर्वोत्तर में बिल का भारी विरोध

पूर्वोत्तर के कुछ लोग इस बिल के आने से खुद को खतरा महसूस कर रहे हैं। पूर्वोत्तर वासियों का कहना है कि नागरिकता लेने वाले लोगों से उनकी पहचान और आजीविका को खतरा है। इसी को लेकर ऑल असम स्टूडेंट यूनियन और नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन समेत अन्य संगठनों ने असम में बंद का आह्वान किया है।