20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़िए UPSC टॉपर अनुदीप दुरिशेट्टी की कहानी, इस खिलाड़ी से ली है प्रेरणा

आईएएस टॉपर हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी ने अपने शुरूआती दिनों में आईएसएस बनने की नहीं सोची थी।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Apr 27, 2018

Anudeep Durishetty

नई दिल्ली। देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाने वाली संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 2017 सिविल सर्विसेज परीक्षा के रिजल्ट आ चुके हैं। हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी ऑल इंडिया टॉपर बने हैं। अनुदीप गूगल में सर्विस भी कर चुके हैं।

2013 में मिली थी 790वीं रैंक
अनुदीप ने साल 2011 में बिट्स पिलानी से ग्रेजुएट की परीक्षा पास की थी और वो ओबीसी कैटेगिरी से आते हैं। 2013 यूपीएससी परीक्षा में इनको 790वीं रैंक मिली थी। अनुदीप दुरिशेट्टी तेलंगाना के जगतियाल जिले के मेटपल्ली में रहते हैं।

अभी आईआरएस में हैं तैनात
ऑल इंडिया टॉपर अनुदीप दुरिशेट्टी वर्तामान में भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनुराग, स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर के बड़े फैन हैं।

लिस्ट में 990 लोगों का नाम
शुक्रवार की शाम यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) ने 2017 सिविल सर्विसेज परीक्षा के परिणाण घोषित किए हैं। ये परिणाम मेन्स और 2018 में हुए इंटरव्यू के आधार पर घोषित किया गया है। यूपीएससी द्वारा जारी लिस्ट में कुल 990 कैडिटेट के नाम हैं। इसमें 476 जनरल कैटेगिरी, 275 ओबीसी कैडिटेट, 165 कैडिटेट एसी और 75 एसटी कैटेगिरी के कैडिटेट हैं। इसमें 750 पुरूष और 240 महिलाएं शामिल हैं।

दूसरे स्थान पर अनु और तीसरे पर सचिन
सिविल सर्विसेज परीक्षा 2017 में दूसरे स्थान पर अनु कुमारी और तीसरे स्थान पर सचिन गुप्ता हैं।

980 पोस्ट के लिए हुई थी परीक्षा
बता दें यूपीएससी ने 2017 में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच सिविल सर्विस की फाइनल परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा के लिए भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओ व अन्य सरकारी विभागों में ग्रुप ए और ग्रुप बी के लिए चयन किया जाता है। पिछली परीक्षा 980 पोस्ट के लिए आयोजित की गई थी जिसमें 54 पोस्ट आरक्षित थी।

पिछले साल कर्नाटक की नंदिनी ने किया था टॉप
पिछले साल कर्नाटक की नंदिनी केआर ने 55.3 प्रतिशत अंक के साथ यूपीएससी की परीक्षा टाप की थी।55.3 अंक हासिल करके इन्होंने सामान्य वर्ग के भी सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ा । नंदिनी भी ओबीसी कैटगेरी से आती हैं। साल 2017 में सिविल सेवा को पास करने वाले टॉप तीन प्रतिभागियों के अंकों में बहुत बड़ी दूरी नहीं था। 2025 में 1120 अंक पाते हुए नंदिनी टॉपर बनीं। दूसरे स्थान के प्रतिभागी अनमोल शेर सिंह बेदी ने 1105 अंक पाए । जबकि तीसरे स्थान के गोपालकृष्ण रोनंनकी ने 1001 अंक हासिल किया ।