scriptसिविल सोसायटी कार्यकर्ताओं ने स्टालिन से स्टरलाइट प्लांट बंद करने को कहा | Civil Society Activists demands Stalin not to close Sterlite plant | Patrika News
विविध भारत

सिविल सोसायटी कार्यकर्ताओं ने स्टालिन से स्टरलाइट प्लांट बंद करने को कहा

कार्यकर्ताओं ने तूतीकोरिन स्थित स्टरलाइन कॉपर प्लान्ट सहित कन्याकुमारी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल तथा चित्तूर- तथचूर सिक्स लेन एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को भी बंद करने की मांग की।

May 06, 2021 / 05:45 pm

सुनील शर्मा

MK Stalin

एमके स्टालिन

नई दिल्ली। सिविल सोसायटी कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु के होने वाले मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन से कहा है कि वे तूतीकोरिन में स्टरलाइट प्लांट को वापिस खोलने देने की अनुमति नहीं देने की प्रार्थना की है। उन्होंने द्रमुक नेता से सलेम-चेन्नई एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट को भी बंद करने तथा अड़ाणी पोर्ट के विस्तार को भी रोकने की मांग की है।
यह भी पढ़ें

आप नेता राघव चड्डा ने केंद्र से ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए क्रायोजेनिक टैंक्स मांगे, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

कार्यकर्ताओं ने राज्य के डेल्टा एरिया में सभी प्रकार ही हाईड्रोकॉर्बन एक्टिविटीज जिनमें रिफाइनिंग तथा प्रोसेसिंग भी शामिल हैं को भी रोकने की मांग की है। फिल्म अभिनेता विजय सेतुपति, मनोलमनियम सुंदरानर यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस-चांसलर, मद्रास हाईकोर्ट को पूर्व जज सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने कहा कि इन प्लान्ट तथा प्रोजेक्ट्स को स्टार्ट करने से पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा जिससे लंबे समय में नुकसान होगा।
यह भी पढ़ें

अमरीका ने हटाया Corona Vaccine से Patent Protections, WHO समेत पूरी दुनिया हो रही है सराहना

कार्यकर्ताओं ने तूतीकोरिन स्थित स्टरलाइन कॉपर प्लान्ट सहित कन्याकुमारी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल तथा चित्तूर- तथचूर सिक्स लेन एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को भी बंद करने की मांग की।

Hindi News / Miscellenous India / सिविल सोसायटी कार्यकर्ताओं ने स्टालिन से स्टरलाइट प्लांट बंद करने को कहा

ट्रेंडिंग वीडियो