
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट गंभी
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते जा रहे प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सलाह मांगी है।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पटाखे और पराली जलाने से अस्थाई रूप से प्रदूषण फैलता है, लेकिन आवोहवा बिगाड़ने में गाड़ियों की सबसे बड़ी भूमिका है।
मुख्य न्यायधीश शरद अरविंद बोबडे ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पास कई नए आइडिया हैं। इसलिए हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वे अदालत आकर प्रदूषण रोकथाम के उपाय सुझाएं।
हालांकि बोबडे ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को अदालत में प्रस्तुत होने का कोई आदेश नहीं दिया जा रहा है। उनसे बस इतना अनुरोध है कि वो आकर नए आइडिया साझा करें।
प्रदूषण मामले में सुनवाई कर रही मुख्य न्यायाधीश बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने अतिरिक्त सालीसिटर जनरल एएनएस नादकर्णी से यह भी पूछा कि क्या केंद्रीय मंत्री कोर्ट की सहायता के लिए बातचीत करने आ पाएंगे?
आपको बता दें कि शीर्ष अदालत ने वायु प्रदूषण कम करने के लिए सार्वजनिक और सरकारी वाहनों के स्थान पर इलेक्ट्रिक वाहन लाने की मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत की इच्छा जताई है।
Updated on:
19 Feb 2020 04:18 pm
Published on:
19 Feb 2020 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
