scriptसुप्रीम कोर्ट में CJI रंजन गोगोई ने वकील से पूछा- ये चौकीदार कौन है? | CJI Ranjan Gogoi asked to lawyer who is chowkidar During hearing | Patrika News

सुप्रीम कोर्ट में CJI रंजन गोगोई ने वकील से पूछा- ये चौकीदार कौन है?

Published: Apr 23, 2019 04:24:04 pm

Submitted by:

Chandra Prakash

राहुल गांधी के बयान पर फिर हुई सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कोर्ट में पूछा सवाल
अब राहुल गांधी के खिलाफ जारी हुआ आपराधिक अवमानना नोटिस

CJI Ranjan Gogoi

सुनवाई के दौरान CJI रंजन गोगोई ने वकील से पूछा- ये चौकीदार कौन है?

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के ‘चौकीदार चोर है’ वाले बयान की फाइल अभी बंद नहीं हुई है। मंगलवार को एकबार फिर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ( Ranjan Gogoi ) की बेंच ने इसपर सुनवाई की। इस दौरान जस्टिस गोगोई ने एक ऐसी बात पूछ ली कि हर कोई इसपर चर्चा करने लगा।

चीफ जस्टिस ने जब भरी अदालत में पूछा…

CJI ने कहा कि उन्होंने अबतक राहुल गांधी की ओर से दाखिल जवाब देखा नहीं है। इसपर बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने राहुल का पूरा जवाब पढ़कर सुनाया। तभी चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने मुकुल रोहतगी से पूछा कि ये चौकीदार कौन है?

मोदी-शाह की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, कहा- दोनों पर लगाओ बैन

‘पीएम मोदी को राहुल गांधी कहते हैं चौकीदार’

जस्टिस गोगोई के सवाल पर मीनाक्षी लेखी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी सभाओं और मीडिया से बातचीत के दौरान कहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी चौकीदार हैं, जो चोर हैं। जबकि अदालत ने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है। रोहतगी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने इस तरह के बयान देने में लापरवाही भरे रवैये का प्रदर्शन किया है।

महबूबा का फिर जागा पाकिस्तान प्रेम, कहा- पड़ोसी देश ने ईद के लिए नहीं रखा है परमाणु बम

राहुल गांधी को अवमानना नोटिस

सर्वोच्च न्यायालय ने इसके बाद राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक अवमानना का नोटिस जारी किया। कोर्ट ने मामले को बंद करने की याचिका को खारिज कर दिया। अब 30 अप्रैल को रफाल समीक्षा के साथ इसकी भी सुनवाई होगी।

Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो