scriptसीजेआई बोले, न्यायाधीशों का उद्देश्य लोकप्रियता हासिल करना नहीं | CJI said, judges do not aim to gain popularity | Patrika News

सीजेआई बोले, न्यायाधीशों का उद्देश्य लोकप्रियता हासिल करना नहीं

Published: Feb 08, 2020 02:29:43 pm

Submitted by:

Navyavesh Navrahi

न्यायधीशों का काम फैसला देना होता है
न्यायाधीश का काम लोकप्रियता हासिल करना नहीं
दूसरे लोग ये काम टालते रहते हैं

sc_bobde.jpg
भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) शरद अरविंद बोबडे ने शनिवार को कहा कि न्याय देने का काम मुश्किल होता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि न्यायाधीशों का उद्देश्य कभी लोकप्रियता हासिल करना नहीं होता है, बल्कि विवादों का निपटारा करने का होता है।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में श्रीलंका के प्रधानमंत्री से मिला

न्यायाधीश का काम विवादों का निपटारा

बोबडे ने यहां ‘वैश्वीकरण के युग में मध्यस्थता’ के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि- “न्याय देना मुश्किल कार्य हो सकता है। न्यायाधीश वह काम करते हैं, जिसे सभी टालते हैं। यह काम निर्णय लेने का होता है। किसी भी न्यायाधीश का उद्देश्य लोकप्रियता हासिल करने का नहीं होता है, बल्कि विवादों का निपटारा करने का होता है।”
पंजाब में भी कोरोना वायरस का संदिग्ध, दस दिन पहले ही चीन से होता हुआ कनाडा से लौटा

कोर्ट के बाहर निपटारा

उन्होंने कहा कि मध्यस्थता कोर्ट के बाहर विवादों के निपटारे की तकनीक है। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि- “वैश्वीकरण से सीमा पार व्यापार में वृद्धि हुई है, जिसकी वजह से मध्यस्थता की जरूरत पड़ती है।”
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो