
CJI रंजन गोगोई मामलाः आरोप लगाने वाली महिला जांच समिति के सामने पेश
नई दिल्ली।सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ( Ranjan Gogoi ) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पूछताछ पैनल के सामने पेश हुई हैं। शुक्रवार को न्यायालय की आंतरिक जांच समिति के समक्ष कोर्ट की पूर्व महिला कर्मचारी ने अपना पक्ष रखा है।
महिला ने 22 जजों को लिखा था खत
महिला शिकायतकर्ता ने इस सनसनीखेज आरोप को लेकर सुप्रीम कोर्ट के 22 जजों को खत लिखा था। इससे बाद जस्टिस एस.ए. बोबडे की अगुवाई में जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस इंदु मल्होत्रा की तीन सदस्यीय समिति गठित की गई थी। समिति के शुरुआत में जस्टिस एन.वी. रमन्ना शामिल थे। जिन्होंने गुरुवार को शिकायतकर्ता द्वारा उनके समिति में शामिल होने पर सवाल उठाने के बाद खुद को समिति से अगल कर लिया था।
जूनियर कोर्ट असिस्टेंट थी शिकायतकर्ता
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि जस्टिस रमन्ना प्रधान न्यायाधीश के करीबी दोस्त हैं और इसी वजह से मामले की निष्पक्ष सुनवाई नहीं हो सकती। शिकायतकर्ता सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जूनियर कोर्ट असिस्टेंट हैं। उन्होंने जस्टिस रंजन के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए शीर्ष अदालत के सभी न्यायाधीशों को एक पत्र भेजा था।
Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Published on:
26 Apr 2019 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
