
देश में लगातार बढ़ रही कोरोना (Coronavirus)मरीजों की संख्या के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि राजधानी में कोरोना को लेकर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि- सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार है। दिल्ली में कुल 4500 बेड अतिरिक्त रखे गए हैं, जिनमें 2500 सरकारी तो 2000 बेड प्राइवेट अस्पतालों में हैं। सीएम ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। लॉकडाउन में छूट के बाद मरीजों की संख्या में वृद्धि जरूर हुई। लेकिन अच्छी बात यह है कि इसके साथ-साथ मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ी है।
कारोना मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा सुधरा
केजरीवाल ने कहा कि- दिल्ली सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। रविवार को हमने 117 नर्सिंग होम्स और निजी अस्पतालों को नोटिस जारी करके 20 फीसदी बैड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने को कहा है। केजरीवाल ने यह भी कहा कि- दिल्ली में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का आकड़ा भी सुधर रहा है। रविवार को 273 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। जबकि अब तक सामने आए कोरोना मरीजों में से 6540 मरीज ठीक हो चुके हैं। यह संख्या कुल मरीजों की 48.74 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 6617 ही बची है। इसमें नए मिले 508 मामले भी शामिल हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार- यहां मृतकों की संख्या 231 से बढ़कर 261 हो गई है।
अधिकृत अस्पताल-सेंटरों में चल रहा है मरीजों का इलाज
केजरीवाल ने यह जानकारी भी दी कि इलाज करवा रहे 6617 मरीजों में से 1995 इलाज के लिए अधिकृत 14 अस्पतालों में दाखिल हैं। इनमें से 184 मरीज ICU में और 26 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। इसके आलावा तीन कोविड हेल्थ सेंटरों में 101 और 11 कोविड केयर सेंटरों में 490 मरीज दाखिल हैं।
3314 मरीज होम आइसोलेशन में
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार- मौजूदा समय में 3314 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। रिपोर्टर् के अनुसार- कोरोना के ज्यादातर पीड़ितों को हल्का संक्रमण है। गौर हो, दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14053 हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 625 नए मामले सामने आए हैं।
Updated on:
25 May 2020 05:03 pm
Published on:
25 May 2020 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
