29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम केजरीवाल ने किया Delhi Corona App लॉन्च, बेड से लेकर वेंटिलेटर तक की मिलेगी जानकारी

कोरोना मरीजों के लिए दिल्ली के अस्पतालों में बेड की कमी नहीं दिल्ली के अस्पतालों में 4100 बेड खाली हैं। कोई भी दिल्ली कोरोना एप के जरिए इसकी जानकारी हासिल कर सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Arvind Kejriwal

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए दिल्ली के अस्पतालों में बेड की कमी नहीं है।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए दिल्ली कोरोना एप ( Delhi Corona App ) लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस ( coronavirus ) मरीजों के लिए बेड की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में 4100 बेड खाली हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन, आईसीयू और वेंटीलेटर का पूरा इंतजाम है।

इन सुविधाओं को लेकर दिल्ली के किन अस्पतालों में क्या स्थिति है, इसकी जानकारी के लिए ही यह एप लॉन्च किया गया है। यह अस्पतालों की जानकारी के लिए वेब पेज की तरह है। दिल्ली कोरोना एप ( Delhi Corona App ) नाम से एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Pulwama – 2 साजिश में शामिल आतंकी इस्माइल अल्वी है Masood Azhar का रिश्तेदार, रचा था कार बम धमाके का षड्यंत्र

अगर कोई मना करता है कि अस्पताल में जगह नहीं है तो आप 1031 पर फोन कर सकते हैं। इस नंबर पर डायल करते ही विशेष सचिव स्वास्थ्य को सूचना मिल जाएगी। इस ऐप के जरिए सरकारी और निजी अस्पतालों ( Government and Private Hospitals ) की जानकारी मिलेगी।

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हम कोरोना वायरस से चार कदम आगे हैं। हालांकि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन हमने बेड, आईसीयू और वेंटीलेटर्स सभी का इंतजाम कर लिया है।

दक्षिण असम में भूस्खलन से 20 की मौत, कई घायल

उन्होंने कहा कि कई जगहों पर ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां लोग बेड की कमी की बात बता रहे हैं। जबकि ऐसा नहीं है। दिल्ली में 4100 बेड विभिन्न अस्पतालों में आज भी खाली है।