
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए दिल्ली के अस्पतालों में बेड की कमी नहीं है।
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए दिल्ली कोरोना एप ( Delhi Corona App ) लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस ( coronavirus ) मरीजों के लिए बेड की कोई कमी नहीं है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में 4100 बेड खाली हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन, आईसीयू और वेंटीलेटर का पूरा इंतजाम है।
इन सुविधाओं को लेकर दिल्ली के किन अस्पतालों में क्या स्थिति है, इसकी जानकारी के लिए ही यह एप लॉन्च किया गया है। यह अस्पतालों की जानकारी के लिए वेब पेज की तरह है। दिल्ली कोरोना एप ( Delhi Corona App ) नाम से एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
अगर कोई मना करता है कि अस्पताल में जगह नहीं है तो आप 1031 पर फोन कर सकते हैं। इस नंबर पर डायल करते ही विशेष सचिव स्वास्थ्य को सूचना मिल जाएगी। इस ऐप के जरिए सरकारी और निजी अस्पतालों ( Government and Private Hospitals ) की जानकारी मिलेगी।
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हम कोरोना वायरस से चार कदम आगे हैं। हालांकि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन हमने बेड, आईसीयू और वेंटीलेटर्स सभी का इंतजाम कर लिया है।
उन्होंने कहा कि कई जगहों पर ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां लोग बेड की कमी की बात बता रहे हैं। जबकि ऐसा नहीं है। दिल्ली में 4100 बेड विभिन्न अस्पतालों में आज भी खाली है।
Updated on:
02 Jun 2020 04:27 pm
Published on:
02 Jun 2020 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
